BPSC Student Protest March: बीपीएससी छात्रों का मुख्यमंत्री आवास तक मार्च, पुलिस ने बीच में ही रोका
BPSC students protest march: री-एग्जाम कराने को लेकर बीपीएससी छात्र अब सीएम आवास की ओर निकल पड़े हैं। छात्रों को जनसुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर का साथ मिला है।
BPSC Student Protest March: बिहार में BPSC की परीक्षा को दोबारा कराने को लेकर छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। अपनी मांग को लेकर छात्रों का आक्रोश मार्च अब सीएम आवास के लिए निकल पड़ा है। आक्रोश मार्च की अगुवाई जन सुराज के मुखिया प्रशांत किशोर कर रहे हैं। सीएम आवास के लिए निकलने से पहले छात्र पटना के गांधी मैदान में इकट्ठा हुए। जहां छात्र संसद बुलाई गई, जिसमें फैसला लिया गया कि बीपीएस छात्र मुख्यमंत्री आवास के लिए मार्च करेंगे।
नीतीश कुमार दिल्ली रवाना
बीपीएससी छात्र ऐसे समय में सीएम आवास जाने का फैसला किया है, जब नीतीश कुमार दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। सीएम नीतीश दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के परिवार से मिलने दिल्ली पहुंचे हैं।
हालांकि, बिहार पुलिस ने सीएम आवास की सुरक्षा बढ़ा दी है और छात्रों को रोकने के लिए बैरिकेड्स लगाए हैं। अब, देखना होगा कि बीपीएससी छात्र सीएम आवास पहुंच पाते हैं या नहीं।
गांधी मूर्ति से शुरू हो कर मुख्यमंत्री आवास के पास जाकर खत्म होगा मार्च।
— Prabhat Singh (@PrabhatSinghX) December 29, 2024
प्रशांत किशोर जी के नेतृत्व में #BPSC अभ्यर्थियों ने मार्च निकाला I #छात्रसंसद pic.twitter.com/5nIzMjIcXc
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने छात्रों के आक्रोश मार्च को बीच में ही रोक दिया है। पुलिस का कहना है कि छात्रों को सीएम आवास जाने की अनुमति नहीं दी गई है। क्योंकि, मुख्यमंत्री अभी दिल्ली में हैं।
बीपीएससी छात्रों को मिला प्रशांत किशोर का साथ
वैसे तो बीपीएससी छात्रों को कई विपक्षी नेताओं से समर्थन मिला। लेकिन प्रशांत किशोर सड़क तक छात्रों के लिए मेहनत करते दिखाई दे रहे हैं। वो खुद आगे आकर छात्रों को पटना गांधी मैदान में इकट्ठा होने का आवाहन किया, जिसके बाद हजारों छात्र गांधी मैदान पहुंच गए। इसके बाद फैसला लिया गया कि गांधी मैदान में छात्रों की धर्म संसद बैठेगी। इस बैठक में फैसला लिया गया कि छात्र अब मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच करेंगे। यह मार्च सीएम आवास के पास जाकर खत्म होगा।