Araria Thief Torcher: बिहार के अररिया में तालिबानी सजा,चोरी करते पकड़ा गया युवक, प्राइवेट पार्ट में डाली मिर्ची

Araria Thief Torcher Viral Video: बिहार के अररिया में चोरी के आरोप में युवक को तालिबानी (Talibani Punishment) सजा दी गई। वायरल वीडियो में युवक के प्राइवेट पार्ट में मिर्च पाउडर डालते हुए देखा गया। तेजस्वी यादव ने इस घटना पर सरकार पर हमला बोला है।

Updated On 2024-08-27 17:01:00 IST
Araria Thief Torcher

Araria Thief Torcher viral video: बिहार के अररिया से एक बेहद ही भयानक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को देखकर आपकी आत्मा कांप उठेगी। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक को चोरी के आरोप में भीड़ ने तालिबानी सजा दी। इस घटना में युवक के प्राइवेट पार्ट में मिर्च पाउडर डालकर उसे बेरहमी से पीटा गया।  

युवक के प्राइवेट पार्ट में डाला गया मिर्च पावडर
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी की पैंट उतारकर उसके प्राइवेट पार्ट में मिर्च पाउडर डाला गया। युवक दर्द से चीख रहा था, लेकिन वहां मौजूद लोग उसे छोड़ने के मूड में नहीं थे। आरोप है कि यह युवक बाइक चोरी का आरोपी था। अररिया में अपराध (Araria Crime ) से जुड़े इस टॉर्चर वीडियो में  (Araria Thief Torcher) साफ नजर आ रहा है कि में जनता ने सारी हदें पार कर दीं। हालांकि, हरिभूमि इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता।

Araria Viral Video

पुलिस ने की युवक की पहचान 
वीडियो में दिख रहे आरोपी की पहचान मो सिफत के रूप में हुई है, जो इस्लामनगर वार्ड 2 का निवासी है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी कर ली है। वायरल वीडियो की पुष्टि के बाद नगर थाना के अतिरिक्त एसएचओ संजीव कुमार के बयान पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि युवक के साथ बर्बरता करने वाले आरोपियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

एसपी कार्यालय ने लिया संज्ञान
इस मामले में एसपी कार्यालय की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई। इसमें कहा गया कि वीडियो में कुछ लोग एक युवक को चोरी के आरोप में रस्सी से बांधकर उसके प्राइवेट पार्ट में मिर्च जैसी चीज डालते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह वायरल वीडियो इस्लामनगर का बताया जा रहा है। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर साधा निशाना
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस घटना पर सरकार को घेरा है। उन्होंने वीडियो अपलोड करते हुए लिखा कि बिहार में तालिबानी राज! बिहार में भाजपा/एनडीए की सरकार होने के कारण जातिवादी मीडिया चुप है। हम और हमारी पार्टी दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के अधिकार और हिस्सेदारी की बात करते हैं, इसलिए जातिवादियों को हमेशा हमारा राज जंगल राज दिखता है।

Similar News