लालू परिवार में भूचाल: रोहिणी ने छोड़ी राजनीति, फैमिली से भी तोड़ा नाता; X पोस्ट पर लिखी दिल की बात

Bihar Election 2025 में RJD की बड़ी हार के बाद लालू परिवार में लालू परिवार में खुली कलह सामने आने लगी है। लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने राजनीति और परिवार से नाता तोड़ने की घोषणा की है। जानिए उन्होंने क्या कहा।

Updated On 2025-11-15 17:20:00 IST

लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने राजनीति और परिवार से नाता तोड़ने की घोषणा की है।

Bihar Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Election Result 2025) में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है। पार्टी सिर्फ 25 सीटों पर सिमट गई। नतीजों के बाद अब लालू परिवार में खुली कलह सामने आने लगी है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की छोटी बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक चौंकाने वाला पोस्ट कर राजनीतिक हलचल मचा दी है।

रोहिणी आचार्य ने क्या कहा?

रोहिणी आचार्य ने अपने पोस्ट में लिखा- ''मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूं। संजय यादव और रमीज ने मुझसे यही कहने को कहा था। मैं पूरा दोष अपने ऊपर ले रही हूं।''


उनका यह बयान न केवल लालू परिवार में असंतोष की ओर इशारा करता है बल्कि पूरे बिहार की राजनीति में नई हलचल पैदा करता है।

तेज प्रताप पहले हो चुके हैं बागी

लालू परिवार और RJD में टूट की खबरें नई नहीं हैं, लेकिन हालिया घटनाएं दिखाती हैं कि पार्टी के भीतर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा। लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) पहले ही पार्टी से अलग हो चुके हैं। लालू यादव ने उन्हें बेदखल किया, जिसके बाद उन्होंने अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल बनाकर RJD के खिलाफ चुनाव लड़ा। हालांकि, तेज प्रताप अपनी सीट से हार गए।

अब रोहिणी आचार्य के राजनीति छोड़ने के फैसले ने लालू परिवार की एकजुटता पर और बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।

RJD की लीडरशिप पर सवाल

रोहिणी आचार्य ने अपने पोस्ट में तेजस्वी यादव के सबसे करीबी माने जाने वाले RJD राज्यसभा सांसद संजय यादव पर सवाल उठाए हैं। संजय यादव को पार्टी की रणनीति और चुनावी प्लानिंग का 'मस्तिष्क' भी कहा जाता है।

रोहिणी के आरोपों के बाद अब RJD पर दबाव बढ़ गया है कि वह पार्टी के भीतर के मतभेदों और नेतृत्व की भूमिका को स्पष्ट करे।

Tags:    

Similar News