लालू यादव ने तलवार से काटा केक: सियासत गर्म, BJP बोली- बिहार को तलवार-लालटेन नहीं विकास चाहिए

लालू यादव के 78वें जन्मदिन पर तलवार से केक काटने पर बिहार की राजनीति गरमा गई है। BJP सांसद संजय जायसवाल ने कहा- बिहार को तलवार या लालटेन नहीं, विकास चाहिए।

Updated On 2025-06-11 20:42:00 IST

Lalu Yadav Birthday: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के 78वें जन्मदिन का जश्न अब सियासी विवाद का कारण बन गया है। लालू यादव ने बुधवार को अपने आवास पर एक 78 किलो के लड्डू से बने केक को तलवार से काटा, जिसके बाद विपक्ष खासकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इसे लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है।

भाजपा ने लालू यादव पर साधा निशाना

BJP सांसद संजय जायसवाल ने इस मुद्दे पर RJD प्रमुख पर निशाना साधते हुए कहा, "जिस मानसिकता के लोग होते हैं, वे उसी तरीके से अपना जश्न मनाते हैं। लालू यादव ने अपने कार्यकाल में जैसा शासन दिया, वैसा ही उनका अंदाज आज भी है। अब बिहार न तलवार चाहता है, न लालटेन। जनता सिर्फ प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकास चाहती है।"

उन्होंने आगामी विधानसभा चुनावों में BJP की जीत का दावा करते हुए कहा कि एनडीए 225 से ज्यादा सीटें जीतकर बिहार में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी।

जायसवाल ने सीवान से राजद विधायक अवध बिहारी चौधरी द्वारा लालू यादव की तस्वीर पर माला चढ़ाने को लेकर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि जब पार्टी के शीर्ष नेताओं में ही समझ की कमी हो तो कार्यकर्ताओं से क्या उम्मीद की जा सकती है।"

इस जश्न की तस्वीरों में देखा गया कि लालू यादव के आवास पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ परिवार के सदस्य और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। वहां 'लालू यादव जिंदाबाद' के नारे भी गूंजते रहे।

जीतन राम मांझी ने भी बोला हमला

केंद्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भी लालू यादव द्वारा तलवार से केक काटने पर कटाक्ष किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''लाठी में तेल पिलवाकर समाज को बांटने वालों के व्यवहार में बदलाव आ ही नहीं सकता। आज जब सरकार में नहीं हैं तो साहेब तलवार से केक काट रहें हैं, गलती से बेटवा कुछ बन गया तो AK-47 से केक को उड़ाया जाएगा। है ना लालू जी।''

Tags:    

Similar News