ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तानी गोलीबारी में BSF जवान मोहम्मद इम्तियाज शहीद, पटना पहुंची पार्थिव देह; नारायणपुर में अंतिम संस्कार
मोहम्मद इम्तियाज मूल रूप से बिहार में गड़खा थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी थे। जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में पोस्टेड थे। 10 मई को क्रॉस बॉर्डर फायरिंग में वह वीरगति को प्राप्त हो गए।
Mohammad Imtiyaz Funeral: जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में 10 मई को पाकिस्तान सीमा से की गई गोलाबारी में बिहार के लाल और BSF के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज शहीद हो गए हैं। सोमवार (12 मई) उनकी पार्थिव देह पटना लाई गई। कुछ ही देर में नारायणपुर गांव में सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा। पटना में मंत्री नितिन नवीन, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
मोहम्मद इम्तियाज मूल रूप से बिहार में गड़खा थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी थे। जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में पोस्टेड थे। 10 मई को क्रॉस बॉर्डर फायरिंग में वह वीरगति को प्राप्त हो गए। उनके बेटे इमरान ने पिता की शहादत पर गर्व जताया। कहा, हम उन सभी शहीदों को नमन करते हैं, जिन्होंने देश के लिए अपना बलिदान दिया है।
देश के लिए मर मिटने में बिहार कभी पीछे नहीं रहा
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, शहीद इम्तियाज पर हम सबको गर्व है। हमारी वीर सेना सीमा पर खड़ी है, तभी हम चैन की नींद सो पाते हैं। हमारे देश में विभिन्न जाति और धर्म के लोग रहते हैं, लेकिन देश के सुरक्षा की बात आती है तो सब एकजुट होकर दुश्मनों से लड़ते हैं और जीतते हैं। देश के लिए कुर्बानी देनी पड़े तो बिहार कभी पीछे नहीं हटता।
बीएसएफ के शहीद सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज का अंतिम संस्कार छपरा जिले स्थित उनके पैतृक गांव नायारणपुर में किया गया। इस दौरान उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देने हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। हर किसी की आंखें नम थीं।
बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, हमने देश का जवान खोया है। छपरा निवासी मोहम्मद इम्तियाज की शहादत को देश कभी नहीं भूल सकता। हम और पूरा देश उनके परिवार के साथ खड़ा है। इस वीर सपूत को हम नमन करते हैं और हम उनके परिवार के साथ खड़े हैं।