बिहार चुनाव 2025: NDA में CM फेस फाइनल! चिराग पासवान ने इस नेता के नाम का किया समर्थन

बिहार चुनाव 2025 से पहले एनडीए में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर चल रही अटकलों पर चिराग पासवान ने विराम लगा दिया है। उन्होंने साफ कहा कि नीतीश कुमार ही एनडीए का चेहरा हैं और चुनाव के बाद विधायक उन्हें ही नेता चुनेंगे।

Updated On 2025-10-28 16:40:00 IST

Chirag Paswan

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी हलचल लगातार तेज होती जा रही है। जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर चर्चाएं भी तेज हो गई हैं। एक तरफ महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को अपना सीएम फेस घोषित कर दिया है, वहीं एनडीए की ओर से अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई थी।

हालांकि, अब लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने इस पर बड़ा बयान देकर स्थिति साफ कर दी है।

चिराग पासवान ने क्या कहा?

28 अक्टूबर को पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान जब चिराग पासवान से एनडीए के मुख्यमंत्री पद के चेहरे पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा, ''आखिर एक ही घोषणा कितनी बार की जाएगी?''

चिराग ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही चुनाव का नेतृत्व कर रहे हैं और जैसा कि गृह मंत्री अमित शाह पहले ही कह चुके हैं, चुनाव के बाद विधायक दल की बैठक में विधायक नेता का चयन करेंगे — यही लोकतांत्रिक प्रक्रिया है।

उन्होंने यह भी कहा कि जब लोग राजस्थान का उदाहरण देते हैं, तो भूल जाते हैं कि वहां एक पार्टी चुनाव लड़ रही थी, जबकि यहां गठबंधन है।

मेरी पार्टी के विधायक नीतीश को ही चुनेंगे

चिराग पासवान ने भरोसा जताया कि उनकी पार्टी से जितने भी विधायक जीतकर आएंगे, वे सभी नीतीश कुमार को ही मुख्यमंत्री पद के लिए समर्थन देंगे।

महागठबंधन पर साधा निशाना

चिराग पासवान ने सीएम फेस की घोषणा को लेकर महागठबंधन पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव का नाम “जबरदस्ती और धमकाकर” घोषित कराया गया है।

वहीं, उन्होंने विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी को भी आड़े हाथों लिया और कहा, ''कितनी सिफारिश और विनती के बाद मुकेश सहनी ने खुद को डिप्टी सीएम फेस घोषित कराया है, यह सब जानते हैं। उनका समाज भी सब देख रहा है।''

Tags:    

Similar News