Bihar Transfer: बिहार में चुनाव से पहले बड़ा फेरबदल, 40 SDPO के तबादले; देखें सूची
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले नीतीश सरकार ने 40 पुलिस अफसरों के तबादले किए गए हैं। जानिए किस जिले में किस अधिकारी को भेजा गया।
बिहार में चुनाव से पहले बड़ा फेरबदल, 40 SDPO के तबादला; देखें सूची
Bihar DSP Transfer List : बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। गृह विभाग ने डीएसपी (SDPO) स्तर के 40 पुलिस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इतने व्यापक स्तर पर हुए पुलिस अफसरों के इस ट्रांसफर को चुनावी तैयारियों का हिस्सा माना जा रहा है।
गृह विभाग द्वारा शुक्रवार (18 जुलाई) को जारी आदेश के अनुसार, ये तबादले विशेष रणनीति के तहत किए गए हैं। सूत्रों ने बताया कि कुछ अधिकारी ऐसे हैं, जिन्हें संवेदनशील और चुनावी दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण जिलों में पदस्थ किया गया है। सरकार का उद्देश्य स्थानीय प्रशासन को निष्पक्ष और प्रभावशाली बनाना और चुनाव प्रक्रिया पारदर्शी बनाए रखना है।
इन अफसरों को दी गई नई जिम्मेदारी
राजकुमार सिंह को एसडीपीओ (सदर-1) आरा के रूप में तैनात किए गए हैं। राजकिशोर सिंह को पटना सिटी-1, आनंद कुमार पांडे को सदर SDOP बेगूसराय और सुरेश कुमार मुजफ्फरपुर एसडीपीओ बनाए गए हैं। इनके अलावा नवादा, समस्तीपुर, बक्सर, गया, दरभंगा, और पूर्णिया समेत अन्य जिलों में डीएसपी स्तर पर तबादले किए गए हैं। इन जिलों को चुनावी दृष्टि से काफी संवेदनशील माना जाता है।