Crime News: सगे फूफा के प्यार में पागल थी दुल्हन, शादी के 45 दिन बाद ही पति की करवा दी हत्या, जानें पूरा मामला
औरंगाबाद में एक दुल्हन ने अपने फूफा से रिश्ते के चलते शादी के 45 दिन बाद पति की हत्या करवा दी। पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार, फूफा और शूटर फरार।
फूफा के प्यार में पागल दुल्हन ने शादी के 45 दिन बाद ही पति को मरवा डाला
Crime News: बिहार के औरंगाबाद जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नई नवेली दुल्हन ने अपने ही पति की हत्या सिर्फ इसलिए करवा दी क्योंकि वह अपने फूफा के साथ 15 साल से प्रेम संबंध में थी। यह चौंकाने वाला सच तब सामने आया जब पुलिस ने हत्या के राज से पर्दा उठाया।
क्या है पूरा मामला?
बड़वान गांव के रहने वाले प्रियांशु कुमार सिंह उर्फ छोटू की गोली मारकर हत्या 24 जून को कर दी गई थी। वह बनारस से लौट रहा था, तभी लेंबोखाप गांव के पास शूटरों ने गोली मारकर उसकी जान ले ली।
जांच के बाद जो सच सामने आया, उसने सबको हैरान कर दिया। प्रियांशु की पत्नी गुंजा देवी ने खुद अपने पति की हत्या की साजिश रची, जिसमें उसका फूफा जीवन सिंह और दो अन्य लोग शामिल थे।
शादी से खुश नहीं थी दुल्हन
एसपी अंबरीष राहुल के मुताबिक, गुंजा देवी ने कबूल किया कि उसकी शादी 45 दिन पहले प्रियांशु से हुई थी, लेकिन वह इस शादी से खुश नहीं थी। कारण था – उसका अपने फूफा के साथ 15 साल पुराना प्रेम-प्रसंग।
गुंजा ने यह भी बताया कि पति की हत्या से पहले उसने अपने फूफा को लोकेशन और समय की जानकारी दी, ताकि सही वक्त पर हमला किया जा सके।
शूटर ने रास्ते में मारी गोली
24 जून को जब प्रियांशु बनारस से लौट रहा था, तब गुंजा ने फूफा को फोन कर दिया। फूफा ने शूटर को लगाया और लोकेशन पर भेजा। जैसे ही प्रियांशु लेंबोखाप के पास पहुंचा, शूटर ने रास्ते में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।
तीन लोग गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने गुंजा देवी, झारखंड के जयशंकर चौबे और मुकेश शर्मा को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि इन दोनों ने शूटर को सिम कार्ड उपलब्ध कराया था।
फिलहाल, फूफा जीवन सिंह और शूटर की तलाश जारी है। जीवन सिंह का झारखंड के डालटेनगंज में बड़ा कारोबार है और उनके पास कई बसें व ट्रक हैं।
कैसे हुआ साजिश का पर्दाफाश?
हत्या के बाद पुलिस ने एसआईटी टीम बनाई, जिसने सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल डाटा और तकनीकी सबूतों के आधार पर इस पूरी साजिश का पर्दाफाश किया। तीनों गिरफ्तार आरोपियों को बुधवार शाम जेल भेज दिया गया।