बिहार में कानून-व्यवस्था पर गरमाई सियासत: चिराग पासवान बोले- मुझे दुख है कि मैं ऐसी सरकार को समर्थन कर रहा हूं

बिहार में बढ़ते अपराधिक घटनाओं को लेकर चिराग पासवान ने एक बार नीतश सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि- ''शर्म आती है ऐसी सरकार को समर्थन दे रहा हूं।''

Updated On 2025-08-06 16:47:00 IST

Chirag Paswan

Chirag Paswan on Nitish Kumar: बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले NDA में टूट की खबरें जोरों पर है। केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान एनडीए का हिस्सा होते हुए पिछले कई दिनों से नीतीश सरकार पर हमलावर हैं। उन्होंने एक बार फिर राज्य में बढ़ते क्राइम को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा है।

शर्म आती है कि मैं इस सरकार का हिस्सा हूं- चिराग

24 जुलाई को बिहार के गया जिले में होमगार्ड भर्ती के दौरान एक महिला अभ्यर्थी से सामूहिक गैंगरेप की घटना ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। अब, इस घटना पर चिराग पासवान ने बयान दिया है। उन्होंने कहा, ''शर्म आती है कि ऐसी सरकार को समर्थन दे रहा हूं, जो अपराध रोकने में नाकाम है। प्रशासन पूरी तरह अपराधियों के सामने झुक चुका है।''

चिराग ने प्रशासन पर अपराधियों के साथ मिले होने का आरोप लगाया। साथ ही उन्होंने कहा, ''बिहार की कानून-व्यवस्था बर्बाद हुआ चुका है। अगर यही हालात रहे तो बिहार में डरावना माहौल बन जाएगा।

हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब चिराग पासवान ने अपनी ही सरकार के खिलाफ हल्ला बोला हो। इससे पहले भी उन्होंने कानून-व्यवस्था और राज्य में विकास को लेकर नीतीश कुमार की आलोचना की है। पारस हॉस्पीटल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या और पटना में भाजपा नेता-व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या के समय भी चिराग पासवान ने मुखर होकर नीतीश सरकार के ऊपर सवाल खड़े किए थे।

बिहार में अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव

अक्टूबर-नवंबर में बिहार विधानसभा चुनाव होने है। ऐसे में सभी पार्टियां अपनी ओर से तैयारियों में जुट गई हैं। बिहार में मुख्य रूप से महागठबंधन (कांग्रेस+राजद+वीआईपी) और एनडीए (जदयू+भाजपा+एलजेपी आर) के बीच लड़ाई है। लेकिन प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी ने भी राज्य में अपनी धूम मचाई हुई है। रणनीतिकार से नेता बने किशोर का दावा है कि वह इस बार सरकार बनाने जा रहे हैं। प्रशांत किशोर की सभाओं में भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं, जिससे एनडीए और महागठबंधन के नेताओं में टेंशन बढ़ गई है। हालांकि, देखने वाली बात होगी कि बिहार की जनता का आशीर्वाद किस पार्टी को मिलती है।

Tags:    

Similar News