बिहार चुनाव 2025: बसपा प्रत्याशी आशीष आनंद ने सम्राट चौधरी को दिया समर्थन, तारापुर विधानसभा में बदला समीकरण

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में तारापुर सीट पर बड़ा राजनीतिक उलटफेर हुआ है। बसपा प्रत्याशी आशीष आनंद ने भाजपा उम्मीदवार सह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के समर्थन की घोषणा की है। उनके समर्थन से तारापुर में चुनावी मुकाबला अब और दिलचस्प हो गया है।

Updated On 2025-11-05 17:27:00 IST

Samrat Choudhary

Bihar election 2025: तारापुर विधानसभा सीट पर मतदान से एक दिन पहले राजनीतिक समीकरण अचानक बदल गए हैं। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रत्याशी आशीष आनंद ने भाजपा उम्मीदवार एवं बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) के समर्थन में उतरने की घोषणा कर दी है।

प्रेस वार्ता के दौरान आशीष आनंद के साथ प्रदेश युवा भाजपा उपाध्यक्ष अश्वनी राज और युवा भाजपा जिलाध्यक्ष गौतम राज भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि तारापुर के सर्वांगीण विकास के लिए सम्राट चौधरी की प्रतिबद्धता स्पष्ट है, इसलिए जनता का झुकाव पहले से ही उनके पक्ष में है।

आनंद ने कहा, “मेरे कार्यकर्ताओं और समर्थकों की इच्छा थी कि बसपा भी विकास की राजनीति के साथ खड़ी हो। उसी भावना से मैंने सम्राट चौधरी को समर्थन देने का निर्णय लिया है।” उन्होंने बसपा समर्थकों से अपील की कि वे भाजपा प्रत्याशी को वोट देकर तारापुर में विकास की रफ्तार और तेज करें।

जगदंबिका पाल ने किया प्रचार

इधर मंगलवार को तारापुर में सियासी हलचल तेज रही। भाजपा के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जगदंबिका पाल ने तारापुर के कई गांवों का दौरा कर एनडीए प्रत्याशी सम्राट चौधरी के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाया।

पाल ने सम्राट चौधरी के आवास पहुंचकर उनसे मुलाकात की और जीत की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि “सम्राट चौधरी बिहार में विकास की राजनीति के प्रतीक हैं। वे जनता के बीच से निकले नेता हैं जिनकी प्राथमिकता हमेशा जनता की सेवा रही है।”

इसके बाद जगदंबिका पाल ने बढ़ौनियां, सुपौर, जमुआ, नवगाई, मिलकी और बनहरा गांवों में लोगों से मुलाकात कर एनडीए के लिए समर्थन मांगा।

तारापुर में और दिलचस्प हुआ मुकाबला

बसपा प्रत्याशी के भाजपा समर्थन के बाद तारापुर का चुनावी माहौल पूरी तरह गर्म हो गया है। अब यहां मुकाबला सीधा एनडीए बनाम विपक्ष के बीच सिमटता दिख रहा है। सम्राट चौधरी के लिए यह समर्थन चुनावी समीकरण को उनके पक्ष में और मजबूत कर सकता है।

Tags:    

Similar News