Bihar Chunav 2025: BJP नेता राकेश सिन्हा ने 'वोट चोरी' के आरोपों का दिया जवाब, सौरभ भारद्वाज ने उठाए थे सवाल
Bihar Chunav 2025: बिहार में वोटिंग के बीच 'आप' और कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि बीजेपी के पूर्व सांसद राकेश सिन्हा ने इसी साल दिल्ली चुनाव में वोट डाला था और अब बिहार चुनाव में भी वोट डाल दिया है। इस पर राकेश सिन्हा का जवाब आया है।
BJP नेता राकेश सिन्हा ने सौरभ भारद्वाज वोट चोरी के आरोपों पर जवाब दिया।
Double Voting Row: बीजेपी के पूर्व राज्यसभा सांसद प्रोफेसर राकेश कुमार सिन्हा ने आम आदमी पार्टी (आप) नेता सौरभ भारद्वाज की ओर से खुद पर लगाए गए 'वोट चोरी' के आरोप का जवाब दिया है। दरअसल, सौरभ भारद्वाज ने गुरुवार को एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने राकेश सिन्हा पर डबल वोटिंग का आरोप लगाया था। भारद्वाज ने दावा किया था कि बीजेपी के राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने इसी साल दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोट डाला था, लेकिन अब उन्होंने 6 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव में भी वोट डाल दिया है।
इस पर राकेश सिन्हा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सौरभ भारद्वाज पर मानहानि का केस करने की चेतावनी भी दी है। उन्होंने एक्स पर जवाब देते हुए लिखा कि संविधान में आस्था रखने वालों पर सवाल करने वालों को 100 बार सोच लेना चाहिए।
उन्होंने लिखा, 'मेरा नाम दिल्ली की मतदाता सूची में था। बिहार की राजनीति में सक्रियता के कारण मैंने अपना नाम गांव मनसेर पुर (बेगूसराय) करा लिया। क्या इस आरोप के लिए मैं मानहानि करूं?'
नाम ट्रांसफर का दिया सबूत
राकेश सिन्हा ने कहा कि उन्होंने नियमों का पालन किया है। कानून प्रक्रिया के तहत उन्होंने अपना मतदाता पंजीकरण बदलवाया है। राकेश सिन्हा ने लिखा कि पहले दिल्ली की मतदाता सूची में उनका नाम था। इसे बदलवाकर उन्होंने बिहार के बेगूसराय जिले के मनेसर पुर गांव में अपना नाम डलवा लिया, जो कि उनका अपना पुश्तैनी गांव है।
राकेश सिन्हा ने कहा कि देश की मतदाता सूचियों में सिर्फ बिहार की वोटर लिस्ट में उनका नाम है। उन्होंने कहा कि मनसेरपुर उनका स्थायी पता है, जहां उनका घर और खेती है। राकेश सिन्हा ने अपना नाम ट्रांसफर कराने के दस्तावेज भी शेयर किए। उन्होने बिना तथ्यों को जांचे आरोप लगाने के लिए आप और कांग्रेस की कड़ी निंदा की। साथ ही सिन्हा ने मानहानि का केस करने की चेतावनी भी दी।
सौरभ भारद्वाज ने फिर किया पलटवार
राकेश सिन्हा के जवाब में फिर सौरभ भारद्वाज ने पलटवार किया है। उन्होंने एक्स पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि बीजेपी के पूर्व राज्यसभा सांसद और आरएसएस के विचारक राकेश सिन्हा ने 28 अप्रैल, 2025 को बिहार में नया वोट बनवाया। इसके बाद 4 सितंबर, 2025 को दिल्ली यूनिवर्सिटी अध्यापक संघ के वोट मांग रहे थे , कॉलेज में पढ़ाते हैं। भारद्वाज ने आगे लिखा, 'कानून - Sec 19(b) कहता है आप जहां नौकरी करते हैं और रहते हैं वहां वोट होगा , पैतृक गांव नहीं नहीं होगा।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, बीजेपी के पूर्व राज्यसभा सांसद राकेश कुमार सिन्हा पर आरोप है कि उन्होंने इसी साल दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोट डाला और फिर बिहार चुनाव में भी मतदान किया। राकेश सिन्हा ने गुरुवार को बेगूसराय के अपने पैतृक गांव मनसेरपुर में वोट डालने के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की। उनके इस पोस्ट के सामने आने के बाद विपक्षी दल हमलावर हो गए। विपक्षी दलों राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और कांग्रेस ने इसे 'वोट चोरी' का एक और उदाहरण बताया।
दिल्ली 'आप' के प्रमुख सौरभ भारद्वाज ने लिखा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के विचारक होने के बावजूद राकेश सिन्हा खुल्लम-खुल्ला नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। भारद्वाज ने एक्स पर लिखा कि राकेश सिन्हा दिल्ली यूनिवर्सिटी के मोतीलाल नेहरू कॉलेज में पढ़ाते हैं, इसलिए उनका प्राथमिक पता दिल्ली का होना चाहिए। आरजेडी और कांग्रेस ने आरोप लगाया कि ये फर्जी तरीके से वोट चोरी करने की व्यापक रणनीति का हिस्सा है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।