बिहार में नई वोटर लिस्ट जारी: मिनटों में ऑनलाइन चेक करें अपना नाम, जानिए पूरा प्रोसेस

बिहार की नई वोटर लिस्ट (Draft Roll) SIR के बाद जारी कर दी गई है। जानिए ECI की वेबसाइट पर ऑनलाइन अपना नाम चेक करने का आसान तरीका।

Updated On 2025-08-01 20:18:00 IST

चुनाव आयोग (ECI) SIR के बाद बिहार में नई ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी कर दी है।

Bihar New Voter List 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के तहत स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया पूरी होने के बाद, चुनाव आयोग (ECI) ने नई ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट की कॉपी सभी प्रमुख राजनीतिक दलों को भेज दी गई है और साथ ही इसे ECI की आधिकारिक वेबसाइट पर भी आम जनता के लिए अपलोड कर दिया गया है।

इस ड्राफ्ट रोल में बिहार के 243 विधानसभा क्षेत्रों के 90,817 पोलिंग स्टेशनों का डेटा शामिल किया गया है। अब राज्य के नागरिक यह ऑनलाइन चेक कर सकते हैं कि उनका नाम इस नई लिस्ट में शामिल है या नहीं।

बिहार वोटर लिस्ट में नाम चेक करने का तरीका

पहला तरीका – EPIC नंबर से चेक करें:

  • सबसे पहले ECI की आधिकारिक वेबसाइट https://electoralsearch.eci.gov.in/ पर जाएं।
  • इसके बाद 'Search in Electoral Roll' ऑप्शन चुनें।
  • फिर, अपना EPIC नंबर, राज्य और भाषा चुनें।
  • अब, कैप्चा भरकर सबमिट करें।
  • अगर आपका नाम सूची में है, तो डिटेल सामने आ जाएगी।

दूसरा तरीका – पर्सनल डिटेल डालकर खोजें

  •  सबसे पहले https://electoralsearch.eci.gov.in/ पर जाएं।
  • राज्य और भाषा चुनें।
  • नाम, आयु/जन्मतिथि, रिश्तेदार का नाम और जेंडर भरें।
  • जिला और विधानसभा क्षेत्र का चयन करें।
  • कैप्चा भरें और सर्च करें।
  • अगर सूची में नाम है, तो पूरी जानकारी दिख जाएगी।

तीसरा तरीका – मोबाइल नंबर के जरिए

  • सबसे पहले https://electoralsearch.eci.gov.in/ पर क्लिक करें।
  • इसके बाद मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • कैप्चा भरकर OTP के लिए रिक्वेस्ट भेजें।
  • मोबाइल पर आए OTP को सबमिट करें।
  • सफल वेरिफिकेशन पर नाम और विवरण दिख जाएगा।

यह प्रक्रिया सभी मतदाताओं के लिए एक सुनहरा मौका है यह सुनिश्चित करने का कि उनका नाम नई वोटर लिस्ट में है। अगर कोई गलती पाई जाती है या नाम नहीं है, तो मतदाता सुधार या आवेदन भी कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News