Bihar News: पटना में बनेगा डायल 112 और राज्य पुलिस डाटा सेंटर का अत्याधुनिक भवन, ₹172 करोड़ की परियोजना को मिली मंजूरी

बिहार सरकार ने पटना में डायल 112 और राज्य पुलिस डाटा सेंटर के स्थायी भवन निर्माण को मंजूरी दी है। 172 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली यह परियोजना आपातकालीन सेवाओं और कानून व्यवस्था को और मजबूत करेगी।

Updated On 2026-01-29 19:15:00 IST

बिहार सरकार ने पटना में डायल 112 और राज्य पुलिस डाटा सेंटर के स्थायी भवन निर्माण को मंजूरी दी है।

ERSS Building Patna: बिहार की राजधानी पटना में आपातकालीन सेवाओं को और मजबूत करने की दिशा में सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने जानकारी दी कि राजीव नगर थाना क्षेत्र में आपातकालीन प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली (ERSS – डायल 112) और राज्य पुलिस डाटा सेंटर के लिए स्थायी भवन निर्माण को प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गई है।

172 करोड़ से अधिक की लागत से होगा निर्माण

इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर 172 करोड़ 80 लाख रुपये की अनुमानित लागत आएगी। इस राशि में भवन निर्माण के साथ-साथ फर्नीचर, तकनीकी संसाधन और अन्य आधारभूत संरचनाएं भी शामिल होंगी। प्रस्तावित भवन B+2 और G+7 संरचना में तैयार किया जाएगा, जो आधुनिक सुरक्षा मानकों के अनुरूप होगा।

पुलिसकर्मियों को मिलेगा बेहतर कार्य वातावरण

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि आधुनिक और मजबूत पुलिस भवन न केवल प्रशासनिक कार्यों को सुचारु बनाएंगे, बल्कि पुलिसकर्मियों को बेहतर और सुरक्षित कार्य वातावरण भी प्रदान करेंगे। इससे निर्णय प्रक्रिया तेज होगी और तकनीकी समन्वय को मजबूती मिलेगी।

आपातकालीन सेवाओं को मिलेगी नई ताकत

नए भवन के निर्माण से कानून-व्यवस्था और आपातकालीन सेवाओं की क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। डायल 112 के माध्यम से मिलने वाली सूचनाओं पर अब और तेजी से कार्रवाई संभव हो सकेगी, जिससे आम नागरिकों की सुरक्षा और भरोसा दोनों बढ़ेंगे।

क्या है डायल 112 (ERSS)?

आपातकालीन प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली (ERSS) देशभर में लागू एक एकल आपातकालीन नंबर 112 आधारित व्यवस्था है। इसके जरिए नागरिक किसी भी आपात स्थिति में पुलिस, अग्निशमन, एंबुलेंस या अन्य सहायता सेवाओं से तुरंत संपर्क कर सकते हैं। इस सिस्टम के अंतर्गत स्थापित कॉल सेंटर पर आने वाली कॉल और डिजिटल अलर्ट को तुरंत संबंधित विभागों तक पहुंचाया जाता है।

डिजिटल युग में पुलिसिंग को मिलेगी मजबूती

राज्य पुलिस डाटा सेंटर के निर्माण से बिहार पुलिस की डिजिटल क्षमता, डाटा प्रबंधन और रियल-टाइम मॉनिटरिंग व्यवस्था को मजबूती मिलेगी। इससे अपराध नियंत्रण, आपातकालीन प्रतिक्रिया और तकनीकी समन्वय में नया आयाम जुड़ेगा।

Tags:    

Similar News