Darbhanga International Airport: दरभंगा एयरपोर्ट को अगले साल मिलेगा अंतरराष्ट्रीय दर्जा, वैश्विक उड़ानों की तैयारी तेज
Darbhanga International Airport को अगले वर्ष अंतरराष्ट्रीय दर्जा मिलेगा। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने विकास योजनाओं, एम्स, मेट्रो और रोजगार को लेकर बड़ा बयान दिया।
Darbhanga International Airport को अगले वर्ष अंतरराष्ट्रीय दर्जा मिलेगा।
Darbhanga International Airport: बिहार के मिथिला क्षेत्र के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरभंगा हवाई अड्डे को अगले एक वर्ष में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में विकसित कर लिया जाएगा। इसके बाद यहां से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन शुरू होने की उम्मीद है, जिससे पूर्वी बिहार की हवाई कनेक्टिविटी को नई रफ्तार मिलेगी।
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का बड़ा दावा
दरभंगा में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में बिहार को ऐसा बनाना है, जहां से किसी को रोज़गार के लिए बाहर न जाना पड़े। उन्होंने कहा कि दरभंगा इंटरनेशनल एयरपोर्ट इस दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा।
अशोक पेपर मिल की जमीन पर लगेंगे उद्योग
डिप्टी सीएम ने बताया कि अशोक पेपर मिल की लगभग 280 एकड़ जमीन को औद्योगिक उपयोग में लाया जाएगा। हालांकि जमीन से जुड़े कुछ मामले न्यायालय में लंबित हैं, लेकिन सरकार का फोकस इस क्षेत्र में उद्योग स्थापित कर स्थानीय युवाओं को रोजगार देने पर है।
दरभंगा में तेज़ी से चल रहे विकास कार्य
सम्राट चौधरी ने कहा कि दरभंगा अब विकास के नए दौर में प्रवेश कर चुका है। यहां एम्स का निर्माण कार्य जारी है, मेट्रो परियोजना का डीपीआर तैयार किया जा रहा है और बुनियादी ढांचे को लगातार मजबूत किया जा रहा है।
बाढ़ प्रबंधन और आधारभूत सुधार
उन्होंने बाढ़ नियंत्रण को लेकर कहा कि पहले नेपाल से पानी आने पर बड़े पैमाने पर तबाही होती थी, लेकिन अब बेहतर प्रबंधन के चलते हालात काफी सुधरे हैं। हालिया वर्षों में सीमित गांव ही प्रभावित हुए हैं, जो सरकार की तैयारी को दर्शाता है।
बिजली, सड़क और यात्रा में बड़ा बदलाव
डिप्टी सीएम ने कहा कि पहले दरभंगा पहुंचने में सात घंटे तक लग जाते थे, लेकिन अब यह सफर ढाई घंटे में पूरा हो जाता है। वहीं, राज्य में बिजली आपूर्ति में भी ऐतिहासिक सुधार हुआ है और 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली की सुविधा दी जा रही है।
मिथिला के विकास पर मंत्रियों की प्रतिक्रिया
जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि जब न्याय और विकास साथ चलते हैं, तब समृद्धि आती है। समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने दरभंगा को पटना के समान विकास मिलने की बात कही और अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट व एम्स को क्षेत्र के लिए मील का पत्थर बताया।
जनसंवाद कार्यक्रम में दिखा उत्साह
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और अन्य नेताओं का मखाना से बनी मालाओं से स्वागत किया गया। मंच पर कई विधायक, पूर्व मंत्री और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे, जिन्होंने मिथिला के विकास को लेकर सरकार की योजनाओं का समर्थन किया।