Bihar Elections 2025: पहले चरण का मतदान 6 को, चुनाव प्रचार थमा; नेताओं ने झोंकी पूरी ताकत

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के लिए प्रचार समाप्त हो गया है। 6 नवंबर को 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान होगा। जानें किन क्षेत्रों में कितने बजे तक वोटिंग होगी और आयोग ने क्या निर्देश दिए हैं।

Updated On 2025-11-04 17:51:00 IST

Bihar Elections 2025

Bihar Assembly Election2015: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार रविवार को समाप्त हो गया। 4 नवंबर को शाम पांच बजे जैसे ही प्रचार का समय खत्म हुआ, चुनावी शोर थम गया। अब 6 नवंबर को पहले चरण में 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा।

18 जिलों की 121 सीटों पर होगी वोटिंग

पहले चरण के अंतर्गत जिन जिलों में वोटिंग होगी, उनमें पटना, भोजपुर, बक्सर, गोपालगंज, सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, समस्तीपुर, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, बेगूसराय, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा और नालंदा शामिल हैं।

इन जिलों की प्रमुख सीटों में पटना की मोकामा, दीघा, बांकीपुर, फुलवारी शरीफ (SC), मसौढ़ी (SC), पालीगंज, बिक्रम; भोजपुर की आरा, जगदीशपुर, तरारी; बक्सर की राजपुर, ब्रह्मपुर; वैशाली की राघोपुर, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर की कुढ़नी, मीनापुर, साहेबगंज जैसी सीटें शामिल हैं।

कहां कितने बजे तक होगा मतदान?

चुनाव आयोग के अनुसार, पांच विधानसभा क्षेत्रों — सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर और महिषी, तथा मुंगेर जिले की तारापुर, मुंगेर और जमालपुर — में सभी बूथों पर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। वहीं, लखीसराय के सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के 56 बूथों पर भी वोटिंग शाम पांच बजे तक ही होगी। शेष सभी क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा।

मतदान दिवस पर रहेगा सवैतनिक अवकाश

चुनाव आयोग ने 6 नवंबर को मतदान दिवस के रूप में सवैतनिक अवकाश घोषित किया है। आयोग के अनुसार, किसी भी व्यवसाय, औद्योगिक उपक्रम या कार्यालय में कार्यरत हर उस व्यक्ति को, जो मतदाता है, मतदान करने के लिए सवैतनिक छुट्टी दी जाएगी।

नेताओं ने झोंकी पूरी ताकत

प्रचार के अंतिम दिन सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, सांसद और स्थानीय नेताओं ने ताबड़तोड़ रैलियों और रोड शो के जरिए मतदाताओं को लुभाने की कोशिश की। अब मतदाताओं की बारी है — वे तय करेंगे कि बिहार की सत्ता की कुर्सी किसके हाथ में जाएगी।

Tags:    

Similar News