Bihar Election Result 2025: बिहार में फिर NDA की वापसी, पीएम-सीएम ने बार-बार याद दिलाया जंगलराज
Bihar Election Result 2025: बिहार में एक बार फिर से NDA ने सत्ता में जबरजस्त वापसी की है। वहीं इस जीत का श्रेय पीएम मोदी और नीतीश कुमार को दिया जा रहा है।
बिहार चुनाव परिणाम 2025
Bihar Election Result: बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने मंच से कहा था कि जंगलराज वाले बिहार की सत्ता में आने के लिए बैचेन हैं। उन्होंने आगे कहा कि इन लोगों को जनता की सेवा नहीं करनी है। इन्हें तो जनता को कट्टा दिखाकर लूटना है। इसके बाद पीएम ने मंच से एक गाने के कुछ बोल सुनाते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल एक गाना चल रहा है कि 'मारब सिक्सर के 6 गोली छाती में रे'। पीएम ने आगे कहा कि इन लोगों का तौर तरीका यही है, जब आप आरजेडी वालों से सवाल पूंछोगे, तो जवाब यही मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह बयान 7 नवंबर को भभुआ में एक रैली को संबोधित करते हुए दिया था।
जीत का श्रेय पीएम को
बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चेहरे पर चुनाव लड़ने वाला NDA इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव में 200 से अधिक सीटें जीतता हुई नजर आ रही है। इसके ठीक विपरीत विपक्षी गठबंधन के नेता तेजस्वी यादव बुरी तरह से पिछड़ते हुए नजर आ रहे हैं। रुझानों को देखकर तो यही लग रहा है कि उनकी पार्टी अपने पिछले आंकड़ों को भी नहीं छू पाएगी। NDA के इस दमदार प्रदर्शन का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जा रहा है। उनका बिहार की रैलियों में लोगों को जंगलराज का बार-बार याद दिलाना कारगार साबित हुआ है। उन्होंने अपनी रैली में मंच से कई बार कहा कि बिहार को 'कट्टे वाली सरकार' नहीं चाहिए। इसके अलावा सीएम नीतीश कुमार ने भी चुनाव प्रचार में कहा कि बिहार को कट्टा और कैश नहीं चाहिए।
मोदी ने की थी भविष्यवाणी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान कई बार मंच से लोगों को जंगलराज के बारे में याद दिलाया था। इस दौरान उन्होंने बेतिया, भोजपुर नवादा और औरंगाबाद में कट्टा सरकार की जिक्र किया था। पीएम मोदी ने औरंगाबाद में रैली में भविष्यवाणी करते हुए कहा था, 'विजय उत्सव की तैयारी कर लो, बिहार में एनडीए की बंपर जीत होगी।'