NED vs SA Live Score: फिर से उलटफेर करेगी नीदरलैंड!, अफ्रीका ने 12 रन पर खोए 4 विकेट; 109 रन जीत का टारगेट

T20 World Cup, NED vs SA Live Score: टी20 विश्वकप का 16वां मैच नीदरलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा। नीदरलैंड ने अफ्रीका के सामने 110 रन का लक्ष्य रखा है।

Updated On 2024-06-08 22:22:00 IST
NED vs SA T20 WC 2024

T20 World Cup, NED vs SA Live Score: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच मैच खेला जा रहा। अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। नीदरलैंड की शुरुआत खराब रही। उसे एक के बाद एक झटके लगे। टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 109 रन ही बना पाई। ओटनिल बार्टमैन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। वहीं, बल्लेबाजी में सायब्रांड एंजिलब्रेचेट ने 40 रन बनाए। 

दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका बैटिंग करने आई। टीम ने 19 रन पर 4 विकेट गंवा दिए। फिलहाल अफ्रीका मुश्किल में लग रही है। ट्रिस्टन स्टब्स और डेविड मिलर की जोड़ी खेल रही है। इनके आउट होते ही टीम बड़ी मुश्किल में पड़ सकती है। रिजा हेनरिक्स (3), क्विंटन डी कॉक (0), एडन मार्कम (0) और हेनरिक क्लासेन (4) रन बनाकर आउट हो गए। 

वनडे विश्वकप में नीदरलैंड, अफ्रीका के खिलाफ उलटफेर कर चुका है। वहीं, इस विश्वकप में भी दो बार उलटफेर हो गया। पहले अमेरिका ने पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम को हराकर सभी को चौंका दिया। इसके बाद अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को 84 रनों से मात दे दी। 

हेड टू हेड रिकॉर्ड 
नीदरलैंड और साउथ अफ्रीका की टीम टी 20 विश्व कप में दो बार आमने-सामने हो चुकी है। दोनों टीमें एक-एक मैच जीत-हार के साथ बराबरी पर है। अब देखना होगा कि आज के मुकाबले में कौन सी टीम बाजी मारती है।

Similar News