WI vs AFG: निकोलस पूरन ने दिलाई युवराज सिंह की याद, छक्के-चौकों की लगा दी रेल, 6 गेंद में कूटे 36 रन

WI vs AFG: वेस्टइंडीज के बैटर निकोलस पूरन ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप के एक मैच में तेज गेंदबाज अजमतुल्लाह उमरजई के एक ओवर में 36 रन कूटे। उन्होंने युवराज सिंह की याद दिला दी।

Updated On 2024-06-18 10:27:00 IST
nichloas pooran: निकोलस पूरन ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया।

नई दिल्ली। आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप 2024 में ग्रुप-सी में वेस्टइंडीज की टक्कर अफगानिस्तान से हुई। कैरेबियाई टीम ने ये मुकाबला 104 रन से जीता। वेस्टइंडीज की जीत के हीरो निकोलस पूरन रहे। उन्होंने 53 गेंद में 98 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान पूरन ने अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज अजमतुल्लाह उमरजई के एक ओवर में 36 रन कूट डाले। ये टी20 का संयुक्त रूप से सबसे महंगा ओवर है। पूरन की बल्लेबाजी देख युवराज सिंह की याद आ गई। युवराज ने 2007 के टी20 विश्व कप में स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के मारे थे। 

अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। वेस्टइंडीज की पारी का चौथा ओवर अजमतुल्लाह उमरजई फेंकने आए। उनके इस ओवर में निकोलस पूरन ने चौके-छक्कों की बरसात कर दी। उन्होंने युवराज की तरह 6 छक्के तो नहीं लगाए। लेकिन, इस ओवर में कुल 36 रन बने। उमरजई की पहली गेंद पर पूरन ने छक्का मारा। दूसरी गेंद नो बॉल रही, इस पर पूरन ने चौका जड़ा। अगली गेंद वाइड रही, जिस पर बाई के रूप में चौका चला गया। 

इस तरह एक गेंद ही हुई थी और 16 रन बन चुके थे। दूसरी गेंद पर उमरजई ने पूरन को बोल्ड कर दिया। लेकिन फ्री हिट के कारण पूरन आउट नहीं हुए। इसके बाद तीसरी लीगल गेंद पर लेग बाय का चौका गया। चौथी गेंद को फिर पूरन ने चौके के लिए भेज दिया और आखिरी दो गेंद पर दो हवाई फायर कर कुल 12 रन बटोरे। इस तरह इस ओवर में पूरन ने तीन छक्के और दो चौके मारे। पूरन ने अकेले 26 रन बनाए जबकि बाकी रन अतिरिक्त के रूप में आए। 

Similar News