rohit virat retirement: '50 साल तक खेलना चाहिए...' विराट-रोहित के टेस्ट से संन्यास पर बोले योगराज सिंह

rohit virat retirement: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि अभी भी दोनों में क्रिकेट बची थी और ग्रेट खिलाड़ियों को 50 साल तक खेलना चाहिए।

Updated On 2025-05-14 11:45:00 IST
योगराज सिंह ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास पर बड़ा बयान दिया है। 

rohit virat test retirement: टीम इंडिया के दो सबसे बड़े सितारे-विराट कोहली और रोहित शर्मा- अब टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके। इस ऐतिहासिक बदलाव पर पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने अपनी बेबाक राय रखी। उन्होंने दोनों खिलाड़ियों के संन्यास को भारतीय क्रिकेट के लिए बड़ा नुकसान बताया।

ANI से बातचीत में योगराज ने कहा, 'विराट बड़ा खिलाड़ी है, उसका जाना नुकसान है।' उन्होंने कहा कि विराट और रोहित की जगह कोई नहीं ले सकता क्योंकि इनका अनुभव और नेतृत्व अलग ही स्तर का था। योगराज ने दुख जताया कि अब भारतीय टीम में कोई ऐसा नहीं बचा जो युवाओं को मैदान पर प्रेरित कर सके। उन्होंने कहा, 'दिग्गज खिलाड़ी 50 की उम्र तक खेल सकते हैं। मैं विराट-रोहित के रिटायरमेंट से दुखी हूं।'

योगराज ने 2011 की टीम इंडिया का उदाहरण देते हुए कहा, 'जब 2011 में कई सीनियर खिलाड़ियों को रिटायर किया गया या हटाया गया, तब टीम बिखर गई थी और वो अभी तक संभली नहीं है।' हालांकि उन्होंने माना कि हर खिलाड़ी का समय आता है, लेकिन उनका मानना है कि विराट और रोहित में अब भी काफी क्रिकेट बचा था।

उन्होंने अपने बेटे युवराज सिंह के रिटायरमेंट पर भी अफसोस जताया। योगराज ने याद करते हुए कहा, 'मैंने युवी से भी कहा था कि यह सही समय नहीं है रिटायर होने का। जब तक चलने की ताकत है, मैदान मत छोड़ो।'

युवाओं पर जरूरत से ज्यादा भरोसे को लेकर भी योगराज ने चेताया। उन्होंने कहा, 'अगर आप सिर्फ युवाओं की टीम बनाओगे, तो वो हमेशा बिखर जाएगी।' विराट कोहली को लेकर उन्होंने कहा कि शायद उन्हें लगने लगा था कि अब कुछ नया पाने को नहीं बचा। लेकिन सही मोटिवेशन उन्हें और आगे ले जा सकता था।

रोहित शर्मा पर उन्होंने खासतौर से कहा, 'मुझे लगता है अगर कोई रोज़ सुबह 5 बजे उसे दौड़ने भेजने वाला होता, तो रोहित अभी भी खेल रहा होता।' रोहित और सहवाग दो ऐसे खिलाड़ी हैं जो बहुत जल्दी रिटायर हो गए।

भारतीय क्रिकेट अब नए युग में प्रवेश कर चुका है, लेकिन योगराज की ये बयान बताता है कि पुराने खिलाड़ियों का अनुभव और जुनून अभी भी इस खेल के लिए कितना अहम है।

Tags:    

Similar News