IND vs SA: कौन हैं सेनुरन मुथुसामी? गुवाहाटी में जड़ा पहला टेस्ट शतक; भारत से है गहरा नाता
Who is Senuran Muthusamy: सेनुरन मुथुसामी ने भारत के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट के दूसरे दिन अपना पहला शतक ठोका। उनका भारत से गहरा नाता है।
Who is Senuran Muthusamy: साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर सेनुरन मुथुसामी ने रविवार को गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में भारत के खिलाफ अपना पहला टेस्ट शतक बनाया। अपना आठवां टेस्ट खेल रहे मुथुसामी ने 192 गेंदों में यह मुकाम हासिल किया। मुथुसामी का पिछला बेस्ट स्कोर नाबाद 89 रन था, जो उन्होंने इस साल की शुरुआत में रावलपिंडी में पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था।
31 साल के मुथुसामी साउथ अफ्रीका के क्वा-ज़ुलु नटाल प्रांत के रहने वाले हैं, और उन्होंने 2019 में विशाखापत्तनम में भारत के खिलाफ ही टेस्ट में डेब्यू किया था। खास बात यह है कि मुथुसामी का पहला टेस्ट विकेट विराट कोहली थे। हालांकि, लेफ्ट-आर्म ऑर्थोडॉक्स होने के कारण, केशव महाराज की वजह से उन्हें टीम में लगातार खेलने का मौका नहीं मिला।
मुथुसामी का जन्म डरबन में हुआ था लेकिन उनका भारत से पारिवारिक रिश्ता है। उनके पिता तमिलनाडु के नागपट्टिनम से हैं। मुथुसामी को पहले टेस्ट में मौका नहीं मिला था लेकिन गुवाहाटी में टीम ने उन्हें चांस दिया और उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया।
भारत आकर टेस्ट शतक बनाना कभी आसान नहीं होता। सेनुरन मुथुसामी, जो पहले टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं थे, ने यहां आकर अपना पहला टेस्ट शतक ठोककर इतिहास रचा है। जब वो बल्लेबाजी के लिए उतरे थे, तब साउथ अफ्रीका का स्कोर 201/5 था, जब भारत दूसरे दिन इन हालात में फायदा उठाकर बल्लेबाजी करना चाहता था। हालांकि, मुथुसामी ने अपनी तरफ आने वाली हर चुनौती का सामना किया। फैसले या शॉट चुनने में शायद ही कोई गलती की।
भारत उन्हें सिर्फ दो बार आउट करने के करीब पहुंचा- एक बार एलबीडब्ल्यू आउट दिया गया लेकिन अल्ट्राएज पर हल्की सी आवाज के कारण वो बच गए, और फिर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर हुक पर टॉप एज लगा जो फाइन लेग से थोड़ा नीचे गिरा। इसके अलावा वह पूरी तरह से कंट्रोल में रहे, और काइल वेरेन के आउट होने के बाद उन्होंने स्ट्राइक-रेट भी बढ़ा दिया है। अपने शतक से मुथुसामी ने भारत को इस टेस्ट में बैकफुट पर धकेल दिया है और इस स्थिति में ला खड़ा किया है कि अब टीम का यहां से हारना करीब-करीब नामुमकिन है।