Virat Kohli: विराट कोहली बीसीसीआई के आगे झुके? 15 साल बाद करेंगे ये काम

Virat Kohli Vijay hazare trophy: विराट कोहली 15 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी खेलने उतरेंगे। वो दिसंबर और जनवरी में तीन मैच खेलकर न्यूजीलैंड सीरीज़ की तैयारी करेंगे।

Updated On 2025-12-03 10:41:00 IST

विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी में खेलेंगे। 

Virat Kohli Vijay hazare trophy: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली एक बार फिर घरेलू क्रिकेट में वापसी करने जा रहे। लगभग 15 साल बाद, कोहली विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते नजर आएंगे। दिल्ली जिला क्रिकेट संघ ने इस बात की आधिकारिक पुष्टि की है कि कोहली ने खुद अपनी उपलब्धता की जानकारी दी है और वह दिसंबर में होने वाले तीन मुकाबलों में हिस्सा लेंगे।

इससे पहले यह खबरें चल रही थीं कि कोहली घरेलू टूर्नामेंट में भाग लेने से इंकार कर सकते हैं लेकिन DDCA के बयान ने सभी अटकलों को समाप्त कर दिया। माना जा रहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ जनवरी 2026 में शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले वो मैच प्रैक्टिस हासिल करना चाहते हैं।

कब-कब खेलेंगे कोहली?

रिपोर्ट्स के अनुसार, कोहली तीन मैचों में हिस्सा लेंगे-

24 दिसंबर 2025

दिल्ली vs आंध्र (टूर्नामेंट ओपनर)

26 दिसंबर 2025

दिल्ली vs गुजरात

6 जनवरी 2026

दिल्ली vs रेलवे

इन तीन मैचों के बाद कोहली सीधे न्यूजीलैंड वनडे सीरीज़ की तैयारी में जुट जाएंगे,जिसकी शुरुआत 11 जनवरी 2026 से होने वाली है।

डीडीसीए ने की कोहली की तारीफ

DDCA सचिव अशोक शर्मा ने कहा, 'विराट कोहली ने आज अपनी उपलब्धता की पुष्टि की है। उन्हें कुछ साबित नहीं करना लेकिन फिर भी घरेलू क्रिकेट में उतरने का उनका फैसला दिखाता है कि उनके अंदर खेल के लिए अब भी उतना ही जुनून है। उनका साउथ अफ्रीका के खिलाफ हालिया शतक बताता है कि वह अब भी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ों में शामिल हैं। उनका घरेलू टूर्नामेंट खेलना युवाओं के लिए बड़ी प्रेरणा है।'

कोहली साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज़ (6 दिसंबर) के बाद लगभग दो हफ्ते का आराम करेंगे, जिसके बाद वह दिल्ली टीम के साथ विजय हजारे ट्रॉफी में जुड़ेंगे।

कोहली की वापसी क्यों महत्वपूर्ण?

लंबे समय बाद घरेलू क्रिकेट में उनकी मौजूदगी युवा खिलाड़ियों के लिए बड़ा मौका है। न्यूजीलैंड वनडे सीरीज़ से पहले मैच प्रैक्टिस का यह सबसे बेहतर तरीका है। दिल्ली टीम को मजबूत लीडरशिप और अनुभव का साथ मिलेगा।

Tags:    

Similar News