virat kohli retirement: 'क्यों लिया संन्यास?' विराट कोहली के टेस्ट से अचानक रिटायरमेंट पर किसने, क्या कहा? यहां जानें

virat kohli retirement: विराट कोहली के अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के ऐलान ने सभी को चौंका दिया। दिग्गज खिलाड़ियों और फैन्स ने उनके फैसले पर रिएक्शन दिया है। कुछ दिग्गजों के लिए कोहली का ये फैसला बहुत चौंकाने वाला रहा। कोहली के जाने के बाद टीम इंडिया के टेस्ट भविष्य को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।

Updated On 2025-05-12 12:48:00 IST

virat kohli retirement: विराट कोहली के अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के फैसले ने पूरे क्रिकेट जगत को चौंका दिया। जहां एक तरफ फैंस को यकीन नहीं हो रहा, वहीं दिग्गज खिलाड़ी उनके 14 साल लंबे टेस्ट करियर को सलाम कर रहे। सोमवार सुबह कोहली ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट कर इस फैसले का ऐलान किया। लेकिन इससे पहले या इसके कोई संकेत नहीं दिए गए थे। यही वजह है कि क्यों अभी क्यों और ‘अचानक क्यों’ जैसे सवाल हर तरफ गूंज रहे।

टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने कोहली के संन्यास के फैसले को सही ठहराया। उन्होंने कहा, 'विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास एक समझदारी भरा कदम है। जब आप मानसिक रूप से तैयार होते हैं और खुद से सच्चे होते हैं, तभी ऐसा फैसला ले सकते हैं।' शास्त्री ने आगे कहा कि कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को जुनून और आक्रामकता के साथ जिया, और इस फॉर्मेट में भारत की पहचान को नई ऊंचाई दी।

जैसे एक कहानी खत्म हुई: अकरम

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने ट्विटर पर लिखा, 'जैसे एक महान किताब का आखिरी पन्ना पढ़ लिया हो। विराट का टेस्ट करियर प्रेरणादायक रहा है। उन्हें देख कर खेलने का जज्बा पैदा होता था।'  पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कोहली के टेस्ट से अचानक संन्यास लेने पर सवाल उठाए। 

फैन्स हुए भावुक, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #ThankYouVirat

विराट के फैंस भी इस फैसले से भावुक हो गए। ट्विटर पर #ThankYouVirat ट्रेंड करने लगा। एक यूजर ने लिखा, 'आपने हमें टेस्ट क्रिकेट से प्यार करना सिखाया।' दूसरे ने लिखा, 'विराट के बिना सफेद जर्सी अधूरी सी लगेगी।'  


मशहूर कॉमेंटेटर हर्षा भोगले ने लिखा, 'मैं #ViratKohli को खचाखच भरे स्टेडियम में टेस्ट क्रिकेट से बाहर होते देखना चाहता था। लेकिन चूंकि ऐसा नहीं होना था, इसलिए हम जहां भी हों, उनका सम्मान करें। उन्होंने टी20 क्रिकेट से जुड़ी पीढ़ी को बताया कि टेस्ट क्रिकेट शानदार और प्रेरणादायक है। और इसके लिए खेल उनका बहुत बड़ा ऋणी है।'

Tags:    

Similar News