virat kohli retirement: कोहली के संन्यास के बाद नंबर-4 पर कौन खेल सकता? कौन हो सकता है पूर्व कप्तान का परफेक्ट रिप्लेसमेंट
virat kohli replacement: रोहित शर्मा के बाद अब विराट कोहली के भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की खबरें सामने आई हैं।अगर कोहली हटते हैं, तो इंग्लैंड दौरे में भारत की टेस्ट टीम में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। सवाल है कि उनकी जगह नंबर-4 पर कौन खेल सकता है।
virat kohli replacement: रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब विराट कोहली के भविष्य को लेकर भी बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोहली ने भी BCCI को अपनी टेस्ट से रिटायरमेंट की इच्छा जाहिर कर दी है। हालांकि बोर्ड ने उनसे इस फैसले पर दोबारा सोचने को कहा है, लेकिन अगर विराट भी हटते हैं, तो टीम इंडिया की टेस्ट प्लेइंग XI में बड़ा बदलाव तय माना जा रहा।
रोहित की जगह KL राहुल और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी भारत की ओपनिंग संभाल सकती है। राहुल के पास टेस्ट अनुभव है और यशस्वी पिछले कुछ समय में शानदार फॉर्म में रहे हैं।
अय्यर को कोहली की जगह
शुभमन गिल पहले से ही नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हैं और कोहली की गैरहाजिरी में श्रेयस अय्यर नंबर-4 पर उतर सकते हैं। अय्यर के पास तकनीक भी है और इंग्लिश कंडीशंस में टिककर खेलने की क्षमता भी।
IPL स्टार्स को मिलेगा टेस्ट डेब्यू का मौका?
IPL 2025 में चमके दो नाम – साई सुदर्शन और अर्शदीप सिंह, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं। साई सुदर्शन, जो IPL में टॉप रन स्कोरर रहे हैंमिडिल ऑर्डर को मज़बूती दे सकते हैं।वहीं अर्शदीप, तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण को गहराई दे सकते हैं। बाएं हाथ का पेसर होने के नाते वो गेंदबाजी में विविधता लाएंगे। वैसे भी अर्शदीप नई गेंद से स्विंग कराने में माहिर हैं और भारत समर में इंग्लैंड जा रहा। उस मौसम में भी वहां तापमान कम रहता है और विकेट से तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है। ऐसे में अर्शदीप अपना असर दिखा सकते हैं।
IND vs ENG टेस्ट सीरीज़ शेड्यूल (2025):
1st Test: 20 जून, लीड्स – 3:30 PM IST
2nd Test: 2 जुलाई, बर्मिंघम – 3:30 PM IST
3rd Test: 10 जुलाई, लॉर्ड्स – 3:30 PM IST
4th Test: 23 जुलाई, ओल्ड ट्रैफर्ड – 3:30 PM IST
5th Test: 31 जुलाई, द ओवल – 3:30 PM IST