Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया में भी विराट कोहली की दीवानगी, सिडनी एयरपोर्ट पर फैंस ने सेल्फी के लिए घेरा

Virat Kohli sydney airport: सिडनी एयरपोर्ट पर विराट कोहली को फैंस ने घेर लिया और उनके साथ ऑटोग्राफ और सेल्फी लेने लगे। कोहली दोनों मैच में शून्य पर आउट हुए थे।

Updated On 2025-10-24 15:38:00 IST

विराट कोहली को सिडनी एयरपोर्ट पर फैंस ने घेर लिया। 

Virat Kohli sydney airport: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया में फैन बेस किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं। भले ही उनकी वापसी उम्मीदों के मुताबिक नहीं रही और उन्होंने दो मैचों में लगातार शून्य पर आउट हुए लेकिन फैंस का प्यार बिल्कुल कम नहीं हुआ। शुक्रवार को जब भारतीय टीम तीसरे वनडे के लिए सिडनी एयरपोर्ट पहुंची, तो कोहली को देखने के लिए सैकड़ों फैंस जमा हो गए।

जैसे ही कोहली बाहर निकले, भीड़ ने उनका घेराव कर लिया। कई फैंस उनकी झलक पाने के लिए बेताब दिखे, तो कुछ भाग्यशाली लोगों को विराट से सेल्फी और ऑटोग्राफ भी मिल गए। हमेशा की तरह कोहली ने भी फैंस का दिल जीत लिया, मुस्कुराते हुए, संयम और सादगी के साथ। उन्होंने जितने संभव हो सके, उतने लोगों की रिक्वेस्ट पूरी की और फिर होटल के लिए रवाना हुए।

कोहली की दीवानगी अब भी बरकरार

भले ही मैदान पर इस बार किस्मत कोहली के साथ नहीं दिखी लेकिन फैंस के बीच उनकी लोकप्रियता बरकरार है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में वो लगातार दो मैच में बिना खाता खोले लौटे। इसके बावजूद सोशल मीडिया पर किंग कोहली का नाम ट्रेंड करता रहा।


रोहित शर्मा ने दिखाया जज्बा

दूसरी ओर, कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरे वनडे में 97 गेंदों पर 73 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली। हालांकि यह भी भारत को हार से नहीं बचा सकी। अब जब सीरीज 2-0 से ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में है, तो सिडनी में होने वाला तीसरा वनडे सिर्फ औपचारिकता नहीं होगा। भारत चाहेगा कि सम्मान बचाया जाए और कोहली फॉर्म में लौटें।

ऑस्ट्रेलिया में आखिरी वनडे सीरीज होगी कोहली-रोहित की?

दिलचस्प बात यह है कि आने वाले दो सालों में भारत का कोई वनडे दौरा ऑस्ट्रेलिया में तय नहीं है। ऐसे में यह सीरीज शायद कोहली और रोहित के लिए डाउन अंडर में आखिरी वनडे सीरीज हो सकती। कोहली ने 2011-12 में ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला टेस्ट शतक लगाया था जबकि रोहित का ऑस्ट्रेलिया दौरा 2007-08 सीबी सीरीज से शुरू हुआ था।

अब सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर नजरें होंगी, जहां भारत ने पिछले 5 वनडे में सिर्फ एक जीता है। कोहली से उम्मीदें हैं कि वह एक बार फिर अपनी पुरानी लय, वो कवर ड्राइव, ऑन ड्राइव और एक्स्ट्रा कवर के ऊपर फ्लिक से दर्शकों का दिल जीतें। 

Tags:    

Similar News