Vaibhav Suryavanshi: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का धूम धड़ाका, 7 चौके...7 छक्के उड़ाए, सबसे कम उम्र में ठोका शतक
Vaibhav Suryavanshi:बिहार के वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ 14 साल की उम्र में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शतक लगाकर नया इतिहास रच दिया। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में महाराष्ट्र के खिलाफ 60 गेंदों में नाबाद 108 रन बनाए।
vaibhav suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी ने अब सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में शतक ठोका है।
Vaibhav Suryavanshi youngest centurion in SMAT: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में मंगलवार को शतक ठोक इतिहास रचा। बिहार की ओर से उतरे वैभव ने कोलकाता के ईडन गार्डेंस में महाराष्ट्र के खिलाफ 60 गेंद में नाबाद 108 रन ठोके। इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 7 छक्के मारे। इसके साथ ही वो इस टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे युवा शतकवीर बने। उन्होंने 14 साल 250 दिन की उम्र में ये कारनामा किया है।
बाएं हाथ के इस ओपनर ने 58 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। उनकी पारी में 7 चौके और 7 छक्के शामिल थे। दिलचस्प बात यह रही कि उन्होंने अपना शतक 20वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगाकर पूरा किया। यह छक्का महाराष्ट्रीय गेंदबाज़ अर्शिन की गेंद पर आया और इसी शॉट ने उन्हें SMAT इतिहास का सबसे युवा शतकवीर बना दिया।
वैभव मुश्ताक अली ट्रॉफी के सबसे युवा शतकवीर बने
इससे पहले यह रिकॉर्ड विजय ज़ोल के नाम था, जिन्होंने 18 साल की उम्र में शतक जमाया था। लेकिन वैभव ने इस रिकॉर्ड को लगभग चार साल पहले ही तोड़ दिया। हाल ही में चर्चा में रहने वाले मुंबई के दाएं हाथ के बल्लेबाज़ आयुष म्हात्रे भी इस सूची में मौजूद हैं लेकिन वैभव की उम्र उनसे काफी कम है।
वैभव ने 60 गेंद में 108 रन ठोके
बिहार की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 176/3 का स्कोर खड़ा किया, जिसमें वैभव की पारी का सबसे बड़ा योगदान था। मध्यक्रम में आयुष लोहारुका ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और वैभव के साथ चौथे विकेट के लिए 75 रन की साझेदारी की। लोहारुका 17 गेंदों में 25 रन बनाकर नाबाद लौटे। महाराष्ट्र की ओर से अर्शिन, राजवर्धन और विक्की ने एक-एक विकेट लिया, लेकिन वैभव की आक्रामक बल्लेबाज़ी के सामने गेंदबाज़ों के सभी प्लान फेल साबित हुए।
दिलचस्प बात यह है कि वैभव टूर्नामेंट के शुरुआती तीन मैचों में कुछ खास नहीं कर पाए थे। चंडीगढ़ के खिलाफ 14 रन, फिर मध्य प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के खिलाफ 13 और 5 रन बनाकर वे दवाब में थे। लेकिन चौथे मैच में उन्होंने जिस तरह की वापसी की, उसने उन्हें सुर्खियों में ला दिया।
वैभव फिलहाल बिहार टीम के उप-कप्तान हैं और इसी महीने दुबई में होने वाले अंडर-19 एशिया कप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। राजस्थान रॉयल्स की ओर से आईपीएल में खेलने वाले इस युवा बल्लेबाज़ ने बतौर उभरते स्टार खुद को स्थापित कर दिया है। उनकी यह पारी न सिर्फ उनके करियर की सबसे बड़ी पारी है, बल्कि बिहार क्रिकेट के लिए भी बड़ी उपलब्धि है।