IND vs PAK Handshake: 'हैंडशेक भूल गए क्या...' पाकिस्तान की गिरी हुई हरकत, टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया पर कसा तंज

IND vs PAK Handshake: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टी20 सीरीज से पहले एक प्रमोशनल वीडियो वायरल हो रहा, जिसके जरिए पीसीबी ने भारत पर तंज कसा है।

Updated On 2026-01-22 13:55:00 IST

IND vs PAK Handshake: पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज़ से पहले जारी अपने नए प्रमोशनल वीडियो में भारत पर कसा तंज। 

IND vs PAK Handshake: पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज़ से पहले जारी अपने नए प्रमोशनल वीडियो के जरिए एक बार फिर भारत पर निशाना साधा। इस वीडियो में 'हैंडशेक विवाद' को लेकर ऐसा तंज कसा गया, जिसने क्रिकेट और राजनीति-दोनों हलकों में चर्चा तेज कर दी।

दरअसल, पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने वैश्विक टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था। इसकी शुरुआत एशिया कप 2025 से हुई, जहां भारत और पाकिस्तान की टीमें तीन बार आमने-सामने आईं। उस दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने न तो टॉस के वक्त और न ही मैच खत्म होने के बाद पाक कप्तान सलमान अली आगा से हाथ मिलाया। यही मामला बाद में 'हैंडशेक विवाद' के नाम से सुर्खियों में रहा।

अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ के लिए जो प्रमो वीडियो जारी किया है, उसमें खुद को एक शानदार और मेहमाननवाज़ मेजबान के रूप में दिखाया गया। वीडियो में ऑस्ट्रेलियाई फैंस का स्वागत, लाहौर की झलकियां और पाकिस्तानी मेहमाननवाज़ी को उभारा गया। सलमान अली आगा भी कुछ पलों के लिए वीडियो में नज़र आते और पाकिस्तान की हॉस्पिटैलिटी की बात करते हैं। लेकिन वीडियो का आखिरी सीन विवाद की जड़ बन गया।

इसमें एक ऑस्ट्रेलियाई टूरिस्ट टैक्सी से उतरता है और ड्राइवर से हाथ मिलाए बिना आगे बढ़ जाता है। तभी पीछे से आवाज आती है कि हैंडशेक भूल गए आप, लगता है पड़ोसियों के पास भी रुके थे। इस डायलॉग को सीधे तौर पर भारत और हैंडशेक विवाद से जोड़कर देखा जा रहा। गौरतलब है कि इसी मुद्दे पर पाकिस्तान ने एशिया कप के दौरान आईसीसी से टकराव के बाद टूर्नामेंट बीच में छोड़ने की धमकी भी दी थी, जब मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को लेकर विवाद खड़ा हुआ था।

ऑस्ट्रेलिया की टीम 29, 31 जनवरी और 1 फरवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ तीन डे-नाइट टी20 मैच खेलेगी। इसके बाद दोनों टीमें आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए रवाना होंगी। वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया अपने ग्रुप मैच भारत में खेलेगा, जबकि पाकिस्तान की टीम श्रीलंका में आधारित रहेगी। यह अप्रैल 2022 के बाद पहली बार है जब ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज़ के लिए पाकिस्तान दौरे पर आ रहा है। उस समय उसने टेस्ट और लिमिटेड ओवर्स सीरीज़ खेली थी।

Tags:    

Similar News