WPL 2026: गुजरात जायंट्स को लगा झटका, गेंदबाज चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर
WPL 2026: गुजरात जायंट्स को झटका लगा है। टीम की तेज गेंदबाज तितास साधु चोट के कारण विमेंस प्रीमियर लीग से बाहर हो गईं। गुजरात जायंट्स ने उनकी जगह जितिमनी कलिता को टीम में शामिल किया।
गुजरात जायंट्स को विमेंस प्रीमियर लीग में बड़ा झटका लगा है।
WPL 2026: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 में गुजरात जायंट्स को बड़ा झटका लगा। टीम की तेज गेंदबाज तितास साधु चोट के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। जायंट्स ने उनकी जगह सीम-बॉलिंग ऑलराउंडर जितिमनी कलिता को टीम में शामिल किया है।
तितास साधु को नवंबर में हुए मेगा ऑक्शन में गुजरात जायंट्स ने 30 लाख रुपये में खरीदा था। इससे पहले वह पिछले दो सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए सात मुकाबले खेल चुकी थीं। हालांकि, WPL 2026 में उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। चोट ने बीते साल भी उनका काफी पीछा किया था, जिसकी वजह से उनका इंटरनेशनल और घरेलू करियर प्रभावित हुआ।
2025 की शुरुआत में साधु ने आयरलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज खेली थी और इसके बाद फरवरी-मार्च में WPL के तीन मुकाबलों में नजर आई थीं। लेकिन अप्रैल में श्रीलंका में हुई ट्राई-सीरीज और जुलाई में इंग्लैंड के व्हाइट-बॉल दौरे से वह बाहर रहीं। अगस्त में उन्होंने वापसी जरूर की और भारत-ए टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीनों फॉर्मेट में खेलीं। अब तक तितास साधु भारत के लिए 8 वनडे और 12 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुकी हैं।
उनकी जगह आईं जितिमनी कलिता इससे पहले मुंबई इंडियंस का हिस्सा रह चुकी। वह 2023 और 2025 सीजन में कुल 13 WPL मैच खेल चुकी। इन मुकाबलों में उन्होंने एक विकेट लिया और 6 रन बनाए। भले ही उनके आंकड़े ज्यादा प्रभावशाली न हों लेकिन टीम को उनसे संतुलन की उम्मीद होगी, खासकर गेंदबाजी ऑलराउंडर के तौर पर।
अंक तालिका की बात करें तो गुजरात जायंट्स इस समय मुश्किल स्थिति में है। टीम चार अन्य टीमों के साथ बराबर अंकों पर है, लेकिन खराब नेट रनरेट के चलते सबसे नीचे है। सीजन की शुरुआत में लगातार दो जीत दर्ज करने के बाद जायंट्स को लगातार तीन मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। अब उनके पास लीग स्टेज में तीन मैच बचे हैं, जिनमें जीत दर्ज कर प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा रखना जरूरी होगा।
तितास साधु के बाहर होने से गुजरात की गेंदबाजी कमजोर जरूर हुई है लेकिन टीम मैनेजमेंट को भरोसा है कि जितिमनी कलिता इस मौके का फायदा उठाकर खुद को साबित करेंगी।