Travis Head hundred: 36 में पचास...69 में शतक, जहां बल्लेबाज रनों के लिए तरसे, उसपर हेड ने मचाया हाहाकार

Travis Head record century: इंग्लैंड के खिलाफ पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में ओपनिंग के लिए उतरे ट्रेविस हेड ने एकतरफा अंदाज में मैच ऑस्ट्रेलिया की ओर मोड़ दिया। उन्होंने 36 गेंद में 50 और 69 गेंद में शतक ठोक डाला। ये एशेज इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक है।

Updated On 2025-11-22 15:12:00 IST

Travis Head hundred: ट्रेविस हेड ने एशेज टेस्ट के दूसरे दिन 69 गेंद में शतक ठोका। 

Travis Head hundred: ट्रेविस हेड ने शनिवार को पर्थ में इंग्लैंड के खिलाफ पहले एशेज टेस्ट के दूसरे दिन 69 गेंदों में सेंचुरी बनाई। यह एशेज के इतिहास में दूसरी सबसे तेज सेंचुरी है। इससे पहले, 1902 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गिल्बर्ट जेसप की 76 गेंदों में सेंचुरी को पीछे छोड़ दिया। एडम गिलक्रिस्ट के नाम एशेज मैच में सबसे तेज सेंचुरी का रिकॉर्ड है, उन्होंने 2006 में 57 गेंदों में तीन अंकों का आंकड़ा पार किया था। 

हेड ने इस पारी के साथ अपने पिछले सबसे तेज टेस्ट शतक (85 गेंदों) को भी बेहतर किया। ऑस्ट्रेलिया के लिए, यह टेस्ट में संयुक्त रूप से तीसरा सबसे तेज शतक था, जिसने 2011 में पर्थ में भारत के खिलाफ वार्नर की सेंचुरी की बराबरी की।

ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड एडम गिलक्रिस्ट के नाम है। उन्होंने वाका में 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ 57 गेंद में शतक ठोका था। हेड 83 गेंद में 123 रन की पारी खेलकर आउट हुए। अपनी इस पारी में उन्होंने 16 चौके और 4 छक्के मारे। 

वहीं, 1921 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जैक ग्रेगरी ने 67 गेंद में सेंचुरी जमाई थी। इस लिस्ट में डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड एक बराबर हैं। दोनों ने 69 गेंद में शतक ठोका है। 

ट्रेविस हेड को अपना शतक पूरा करने के लिए 21.3 ओवर लगे, जो किसी भी बल्लेबाज द्वारा टेस्ट पारी में शतक पूरा करने में दूसरे सबसे कम ओवर हैं। डेविड वॉर्नर ने 2012 में वाका में भारत के खिलाफ अपना शतक पूरा करने के लिए 19.4 ओवर लिए थे।

ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू कर रहे जेक वेदराल्ड के साथ बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को पारी की शुरुआत करने के लिए कहा गया क्योंकि ओपनर उस्मान ख्वाजा चोट से जूझ रहे थे। हेड की तेज पारी ने ऑस्ट्रेलिया को 205 रन के लक्ष्य का पीछा करने की राह पर ला दिया।

Tags:    

Similar News