wtc points table: भारत को गुवाहाटी टेस्ट हारते ही तगड़ा नुकसान, पाकिस्तान को बिना कुछ किए फायदा, जानें लेटेस्ट अपडेट

wtc points table: दक्षिण अफ्रीका से 2 टेस्ट की सीरीज में क्लीन स्वीप होते ही भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में बड़ा नुकसान हुआ। भारत अब पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से भी नीचे चला गया है।

Updated On 2025-11-26 14:37:00 IST

भारत के साउथ अफ्रीका से टेस्ट सीरीज गंवाते ही wtc points table में बड़ा बदलाव। 

wtc points table: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दोनों टेस्ट गंवाने का भारत को बड़ा नुकसान हुआ। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में भारत पांचवें स्थान पर लुढ़क गया। गुवाहाटी टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने भारत को 408 रन से हराया। ये रनों के लिहाज से टेस्ट में टीम इंडिया की सबसे बड़ी हार है। इस हार से भारत ने 12 महीने के भीतर घर में दूसरी बार क्लीन स्वीप नहीं झेला, बल्कि WTC Points Table में भारत पड़ोसी पाकिस्तान से भी नीचे चला गया। यह स्थिति भारतीय टेस्ट टीम की लगातार गिरती फॉर्म और रणनीति की गहरी समस्या दिखा रही।

भारत ने मौजूदा WTC cycle में अब तक 9 टेस्ट खेले हैं, जिनमें 4 जीते, 4 हारे और एक ड्रॉ रहा। दूसरी ओर पाकिस्तान, जो खुद पिछले कुछ सालों से संघर्ष कर रहा, अब भारत से ऊपर चौथे स्थान पर पहुंच गया। WTC Points Table में फिलहाल ऑस्ट्रेलिया पहले नंबर पर है, उसके बाद चैंपियन दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, पाकिस्तान और फिर पांचवें नंबर पर भारत।

भारत को wtc points table में नुकसान

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों में मिली करारी हार ने भारत और शीर्ष दो टीमों के बीच का अंतर काफी बढ़ा दिया। यह स्थिति इसलिए और चिंताजनक है क्योंकि भारत ने दो साल में दूसरी बार घरेलू मैदान पर क्लीन स्वीप झेला। पिछले साल न्यूजीलैंड ने भारत को 0-3 से हराकर WTC फाइनल की दौड़ से बाहर कर दिया था और भारत की पारंपरिक स्पिन-फ्रेंडली होम एडवांटेज की कमजोरी को बेनकाब कर दिया था।

भारत 12 महीने में दूसरी बार घर में सीरीज हारा

न्यूजीलैंड के खिलाफ उस हार के बाद भारतीय बल्लेबाजों की स्पिन खेलने की क्षमता पर सवाल उठे थे। इसी के बाद गौतम गंभीर की अगुआई में टेस्ट टीम में बड़े बदलाव देखे गए-रवि अश्विन, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों ने संन्यास लेकर नई टीम को मौका दिया। कप्तानी शुभमन गिल को सौंपी गई, जिन्होंने इंग्लैंड में अच्छी कप्तानी की थी लेकिन मौजूदा विश्व चैंपियन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम एक बार फिर बिखर गई।

टीम इंडिया के सामने वही पुरानी समस्याएं हैं- लंबी साझेदारियां नहीं बनना, महत्वपूर्ण मौकों पर चूक और गेंदबाजों का दबाव बनाए रखने में असफल रहना, एक बार फिर सामने आईं। नतीजा यह हुआ कि भारत WTC रेस में और पीछे चला गया।

अब भारत टेस्ट क्रिकेट से लंबा ब्रेक लेगा, जो टीम प्रबंधन को रणनीति दोबारा बनाने और टीम संरचना पर शांत दिमाग से फैसले लेने का समय देगा। अगला टेस्ट असाइनमेंट श्रीलंका दौरा होगा, उसके बाद न्यूजीलैंड का चुनौतीपूर्ण दौरा। बीसीसीआई को भी अब घरेलू पिचों, टीम कॉम्बिनेशन, और युवा बल्लेबाजों की तैयारी पर गंभीर चर्चा करनी होगी। भारत की अगली घरेलू टेस्ट सीरीज जनवरी 2027 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है, और उससे पहले टीम को अपनी नींव मजबूत करनी ही होगी।

Tags:    

Similar News