aus vs wi: ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 घोषित की, 125 की औसत वाले बैटर की वापसी पर शर्तों के साथ

Australia playing xi for 2nd test: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग-11 घोषित कर दी। स्टीव स्मिथ चोट से उबरकर ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में लौटे हैं। जोश इंग्लिस को बाहर किया गया, स्मिथ का वेस्टइंडीज के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार है।

Updated On 2025-07-03 15:21:00 IST

aus vs wi: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच गुरुवार से दूसरा टेस्ट खेला जाएगा। 

Australia playing xi for 2nd test: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी। स्टीव स्मिथ की टीम में वापसी हुई है, जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 फाइनल के दौरान अंगुली में चोट के कारण पहला टेस्ट नहीं खेल पाए थे।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने साफ किया कि स्मिथ की फील्डिंग में एहतियात बरती जाएगी। तेज गेंदबाजों के लिए वह स्लिप में नहीं बल्कि मिड-ऑफ या फाइन लेग पर नजर आएंगे। कमिंस ने कहा, 'वो खेलने के लिए तैयार हैं। बल्लेबाजी में कोई दिक्कत नहीं है। फील्डिंग में थोड़ी सावधानी बरतनी होगी। शायद स्पिन के लिए स्लिप में दिखें, लेकिन तेज गेंदबाजों के लिए नहीं। मिड-ऑफ और फाइन लेग पर ज्यादा नजर आएंगे।'

इंग्लिस की छुट्टी, स्मिथ की एंट्री

कमिंस ने प्लेइंग इलेवन में सिर्फ एक बदलाव किया है। जोश इंग्लिस को बाहर कर स्मिथ को शामिल किया गया है। इंग्लिस ने पहले टेस्ट में सिर्फ 5 और 12 रन बनाए थे और दोनों बार उन्हें वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जेडन सील्स ने आउट किया था

वेस्टइंडीज के खिलाफ स्मिथ का रिकॉर्ड शानदार

स्टीव स्मिथ का वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट रिकॉर्ड जबरदस्त रहा है। उन्होंने अब तक 9 टेस्ट में 125 के अविश्वसनीय औसत से 872 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 200 नाबाद है।

ग्रेनेडा में पहली बार टेस्ट खेलेगा ऑस्ट्रेलिया

यह पहला मौका होगा जब ऑस्ट्रेलिया नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, सेंट जॉर्ज, ग्रेनेडा में टेस्ट मैच खेलेगा। कमिंस को पिच पसंद आई है और उन्होंने इसे अच्छा विकेट बताया है जिसमें घास की बराबर परत है। उन्होंने कहा कि स्मिथ की अनुभव क्षमता टीम के लिए फायदेमंद होगी।

कमिंस ने कहा, 'स्मिथ की खासियत है कि वो दुनिया में कहीं भी रन बना सकते हैं। भले ही उन्होंने इस मैदान पर नहीं खेला, लेकिन उन्हें जल्दी ही स्थिति समझ में आ जाती है।'

ब्रैथवेट के लिए खास टेस्ट

इस टेस्ट में वेस्टइंडीज के क्रैग ब्रैथवेट अपना 100वां टेस्ट खेलेंगे। वेस्टइंडीज ने अब तक अपनी टीम की घोषणा नहीं की है, लेकिन ये मुकाबला उनके लिए ‘करो या मरो’ जैसा होगा क्योंकि वे पहला टेस्ट हार चुके हैं।

Tags:    

Similar News