SA vs PAK Test: हरमर ने झटके 6 विकेट, साउथ अफ्रीका ने 18 साल बाद पाकिस्तान को उसके घर में टेस्ट में हराया

South Africa vs Pakistan 2nd Test:साइमन हरमर ने 6 विकेट लेकर पाकिस्तान की उम्मीदें तोड़ीं और अपने 1 हजार फर्स्ट क्लास विकेट पूरे किए। साउथ अफ्रीका ने 68 रनों का छोटा लक्ष्य आसानी से हासिल किया।

Updated On 2025-10-23 14:28:00 IST

SA vs PAK: साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट में हराया। 

South Africa vs Pakistan 2nd Test: रावलपिंडी टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को करारा झटका देते हुए 8 विकेट से हराकर 2 मैच की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। इस जीत के हीरो रहे साइमन हरमर, जिन्होंने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 6 विकेट झटके और अपने फर्स्ट क्लास करियर के 1000 विकेट पूरे किए। वह ऐसा करने वाले साउथ अफ्रीका के सिर्फ चौथे गेंदबाज बने।

पाकिस्तान के लिए यह हार इसलिए भी निराशाजनक रही क्योंकि यह घरेलू मैदान पर टॉस जीतने के बाद उनकी पहली हार है। वहीं, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खिताब की रक्षा में साउथ अफ्रीका की यह पहली जीत रही।

तीसरे दिन पाकिस्तान ने उम्मीद के साथ शुरुआत की थी, लेकिन हरमर ने वो उम्मीद पांच गेंदों में तोड़ दी। पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म ने दिन की दूसरी गेंद पर चौका लगाकर अर्धशतक पूरा किया लेकिन तीन गेंद बाद ही एक नीची रहती गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। इसके बाद तो जैसे विकेटों की झड़ी लग गई।

मुहम्मद रिज़वान को हरमर ने उड़ती हुई गेंद पर शॉर्ट लेग पर कैच करवाया। अगला विकेट आया नौमान अली का, हरमर ने राउंड द विकेट गेंद फेंकी, जो टर्न होकर एज लेकर विकेटकीपर काइल वर्नेन के दस्तानों में समा गई। इसके साथ हरमर ने अपना 1000वां फर्स्ट क्लास विकेट हासिल किया।

पाकिस्तानी बल्लेबाजी फिर धराशायी

पाकिस्तान की हालत जल्द ही 105 पर 8 विकेट की हो गई। शाहीन अफरीदी रन लेने की कोशिश में रन आउट हो गए जबकि आगा सलमान को केशव महाराज ने बोल्ड कर दिया। इसके बाद साजिद खान स्टंप हो गए। पूरी टीम बिखर गई और साउथ अफ्रीका को जीत के लिए सिर्फ 68 रनों का लक्ष्य मिला।

आसान रहा साउथ अफ्रीका का काम

लक्ष्य का पीछा करते हुए एडन मार्करम और रयान रिकेलटन ने आक्रामक शुरुआत की। मार्करम ने स्वीप शॉट्स से रन बनाए और रिकेलटन ने छक्के के साथ मैच खत्म किया। साउथ अफ्रीका ने लंच से पहले ही 68 रन बनाकर जीत पक्की कर ली। पाकिस्तान के लिए नौमान अली ने दो विकेट जरूर लिए, लेकिन वह केवल औपचारिकता साबित हुए।

Tags:    

Similar News