ind vs aus: कप्तान बनने के बाद रोहित-विराट से गिल की खटपट? दिग्गजों से रिश्तों पर शुभमन ने कही खरी-खरी
shubman gill statement on Rohit virat: शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में रविवार को खेले जाने वाले पहले वनडे से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ अपने संबंधों पर खुलकर बात की।
shubman gill statement on Rohit virat: पर्थ की खूबसूरत स्वान नदी के किनारे जब शुभमन गिल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे, तो कई स्थानीय लोग रुककर यह जानने की कोशिश कर रहे थे कि यह भारतीय खिलाड़ी आखिर है कौन। अभी भले ही गिल की पहचान विराट कोहली या रोहित शर्मा जैसी ग्लोबल स्टार की न हो लेकिन भारतीय क्रिकेट के नए पोस्टर बॉय के तौर पर वे तेजी से उस मुकाम की ओर बढ़ रहे।
26 साल के गिल अब भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑप्टस स्टेडियम में होने वाली वनडे सीरीज उनके नेतृत्व की पहली बड़ी परीक्षा होगी। उनके साथ ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श भी शहरभर में लगे पोस्टर में नजर आ रहे हैं।
लीजेंड्स को लीड करना गर्व की बात: गिल
शुभमन गिल ने कहा कि हां ये वही खिलाड़ी हैं जिनको देखकर मैं बड़ा हुआ हूं। उनके अंदर की भूख मुझे हमेशा प्रेरित करती थी। अब उन्हीं लीजेंड्स को लीड करना मेरे लिए सम्मान की बात है। अगर कभी मुश्किल स्थिति आती है, तो मैं उनसे सलाह लेने में नहीं हिचकिचाऊंगा।
गिल ने साफ किया कि कप्तानी के बावजूद टीम में उनका रिश्ता पहले जैसा ही है। उन्होंने कहा, 'बाहर जो बातें चलती हैं, वे अलग हैं। मेरे और रोहित भाई के बीच ऐसा कुछ नहीं है। वो हमेशा मदद करते हैं। मैं अगर किसी स्थिति पर अटकता हूं तो उनसे पूछता हूं कि वे क्या करते। विराट भाई और रोहित भाई दोनों से मेरा शानदार समीकरण है।'
'कप्तानी का दबाव नहीं, जिम्मेदारी में आनंद'
टेस्ट कप्तान बनने के बाद से गिल के प्रदर्शन में निरंतर सुधार दिखा है। उन्होंने अब तक 13 टेस्ट पारियों में 5 शतक लगाए हैं। उनका मानना है कि कप्तानी की जिम्मेदारी उन्हें और बेहतर बनाती है। गिल ने अपने खेल को लेकर कहा कि मुझे दबाव में खेलना पसंद है। कप्तान बनने से मेरी सोच नहीं बदलती। जब मैं बल्लेबाजी करता हूं, तो खुद को सिर्फ बल्लेबाज मानता हूं, कप्तान नहीं। तभी मैं टीम के लिए सही फैसले ले पाता हूं।
कोहली-रोहित के साथ अंतिम दौरा
यह सीरीज कोहली और रोहित के लिए ऑस्ट्रेलिया में आखिरी हो सकती है। इसलिए यह टूर्नामेंट उनके शानदार करियर का भी एक तरह से उत्सव होगा। लेकिन गिल अब वह चेहरा बनकर उभर रहे हैं, जिस पर भारत की 2027 वर्ल्ड कप की उम्मीदें टिकी हैं।
गिल ने कहा, 'यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। विराट भाई और रोहित भाई ने जो विरासत बनाई है, उसे आगे ले जाना मेरे लिए गर्व की बात है। मैं वैसा कप्तान बनना चाहता हूं, जिसके साथ खिलाड़ी खुद को सुरक्षित महसूस करें।'