shubman gill: 'मैं पहले से ज्यादा जवान महसूस कर रहा...' पोते शुभमन गिल ने दोहरा शतक ठोका तो दादा हो गए गदगद

shubman gill double century: शुभमन गिल के 269 रनों की ऐतिहासिक पारी पर उनके गांव जैमलवाला में जबरदस्त जश्न मनाया गया। 90 साल के दादा दीदार सिंह ने कहा कि इस पारी से वह खुद को और ज्यादा जवान महसूस कर रहे।

Updated On 2025-07-04 10:17:00 IST

shubman gill double century

shubman gill double century: भारत-इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में चल रहे दूसरे टेस्ट में कप्तान शुभमन गिल ने एक ऐसी पारी खेली, जिसे उनके गांव जैमलवाला में सालों तक याद किया जाएगा। गिल ने दूसरी दिन 269 रनों की शानदार पारी खेली, जो इंग्लैंड की धरती पर किसी भी भारतीय कप्तान का सबसे बड़ा स्कोर बन गया है। इस उपलब्धि के साथ ही उनका गांव भी खुशियों से झूम उठा।

जैसे ही गिल ने 200 रन पूरे किए, उनके गांव जैमलवाला (जिला फाजिल्का, पंजाब) में ढोल-नगाड़े बजने लगे। गांववालों ने मिठाइयां बांटी, एक-दूसरे को गले लगाया और गौरव के उस पल को खुलकर जिया। बच्चे नाचते रहे और बुजुर्गों की आंखों में खुशी के आंसू थे।

दादा दीदार सिंह का दिल छू लेने वाला रिएक्शन

शुभमन गिल के 90 साल के दादा दीदार सिंह ने पोते की इस कामयाबी पर कहा, 'उसकी पारी देखकर जैसे मेरी उम्र घट गई हो। मैं पहले से ज्यादा जवान महसूस कर रहा हूं।' उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा, 'जब वह छोटा था तो बल्ला लेकर मेरी गोद में बैठा करता था। आज जब उसे इंग्लैंड जैसे बड़े मंच पर कमाल करते देखता हूं, तो वही बचपन के पल याद आ जाते हैं।'

घर की वह पिच जहां शुरू हुई थी गिल की कहानी

गिल के क्रिकेट की शुरुआत उनके घर से ही हुई थी। दादा दीदार सिंह ने खुद गांव में एक पिच बनवाई थी जहां शुभमन ने पहली बार बल्ला थामा था। आज भी वह पिच उनके घर में मौजूद है, जिसे गांववाले गिल की शुरुआत के नाम से जानते हैं।

जैमलवाला का होनहार बेटा

शुभमन का जन्म 8 सितंबर 1999 को जलालाबाद के जैमलवाला गांव में हुआ था। आज उनके दादा-दादी (गुरमेल कौर) वहीं रहते हैं। जब भी शुभमन कोई बड़ा मुकाम हासिल करते हैं, पूरा गांव उनके घर पहुंचकर बधाई देता है।

एजबेस्टन में रचा इतिहास

गिल की 269 रनों की पारी इंग्लैंड में किसी भी कप्तान का सबसे बड़ा स्कोर बन गई है। उन्होंने इस दौरान मैदान पर बेहतरीन संयम और क्लास दिखाया, और भारत को मज़बूत स्थिति में पहुंचाया।

Tags:    

Similar News