MI vs GT: '3-3 कैच छोड़ देंगे तो फिर गेंदबाजी...' शुभमन गिल ने बता दी गुजरात टाइटंस के हारने की वजह

MI vs GT: गुजरात टाइटंस को मुंबई इंडियंस के खिलाफ एलिमिनेटर में खराब फील्डिंग का खामियाजा उठाना पड़ा। टीम ने 3 कैच छोड़े और आखिर में यही भारी पड़े। कप्तान शुभमन गिल ने भी माना कि हमने 18 रन ज्यादा दिए।

Updated On 2025-05-31 11:06:00 IST

shubman gill ने गुजरात टाइटंस की एलिमिनेटर में हार के कारण बताए। 

MI vs GT Highlights: आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात टाइटंस का सफर खत्म हो गया। शुक्रवार को मोहाली के महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में खेले गए रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात को 20 रन से हराकर क्वालिफायर-2 में जगह बना ली। गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने हार के बाद टीम की फील्डिंग को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने माना कि तीन आसान कैच छोड़ने की वजह से टीम को करीब 18 रन ज्यादा देने पड़े, जो अंत में भारी पड़ गए।

मैच के बाद शुभमन गिल ने कहा, 'बहुत ही शानदार मुकाबला था, हम अंत तक मुकाबले में बने हुए थे। लेकिन आखिरी तीन-चार ओवर हमारे फेवर में नहीं गए। जब आप तीन आसान कैच छोड़ते हैं तो मैच निकालना मुश्किल हो जाता है।'

गिल ने आगे कहा, 'साईं सुदर्शन इस सीजन हमारे लिए लाजवाब रहे। वॉशिंगटन सुंदर ने भी बेहतरीन खेल दिखाया। हमने खिलाड़ियों से यही कहा था कि अपनी ताकत के हिसाब से खेलो। विकेट पर ओस के कारण बल्लेबाज़ी थोड़ी आसान हो गई थी, लेकिन 210 का स्कोर इस पिच पर सही होता।'

रोहित-बेयरस्टो की तूफानी बल्लेबाज़ी

मुंबई ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 228/5 का बड़ा स्कोर खड़ा किया। कप्तान रोहित शर्मा ने 50 गेंदों में 81 रनों की दमदार पारी खेली जबकि जॉनी बेयरस्टो ने आईपीएल 2025 में अपने पहले ही मैच में सिर्फ 22 गेंदों में 47 रन ठोक दिए। इन दोनों की पारियों ने गुजरात की मुश्किलें पहले ही बढ़ा दी थीं।

229 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन साई सुदर्शन (80 रन, 49 गेंद) और वॉशिंगटन सुंदर (48 रन, 24 गेंद) ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए मैच को आखिरी ओवर तक जीवित रखा। हालांकि, जोस बटलर की गैरमौजूदगी और अन्य बल्लेबाजों से मदद नहीं मिलने की वजह से टीम 20 रन पीछे रह गई।

अब मुंबई का सामना पंजाब से

इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस ने क्वालिफायर-2 में एंट्री कर ली, जहां उसका सामना रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स से होगा। वहीं, 2022 की चैंपियन गुजरात टाइटंस का इस सीजन का सफर यहीं खत्म हो गया।

Tags:    

Similar News