Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर की कब होगी क्रिकेट मैदान में वापसी? आ गया अपडेट

Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर को बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से सशर्त फिटनेस क्लीयरेंस मिल चुका है। विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के लिए वो अगले हफ्ते वापसी कर सकते।

Updated On 2026-01-03 13:44:00 IST
श्रेयस अय्यर की क्रिकेट मैदान में वापसी पर अपडेट आया है। 

Shreyas Iyer: भारतीय बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर की मैदान पर वापसी अब ज्यादा दूर नहीं दिख रही। ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान स्प्लीन में लगी गंभीर चोट से उबर रहे अय्यर को बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से सशर्त मंजूरी मिल गई। अगर सब कुछ योजना के मुताबिक रहा, तो अय्यर अगले राउंड में विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई की ओर से खेलते नजर आ सकते।

श्रेयस अय्यर ने अपने रिहैब के आखिरी चरण में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में करीब 10 दिन बिताए। वापसी के तय प्रोटोकॉल के तहत उन्होंने 2 जनवरी को एक प्रैक्टिस मैच खेला। इस मैच में अय्यर ने बिना किसी दर्द के बल्लेबाज़ी की और मैच से पहले और बाद की सभी फिटनेस ड्रिल्स को भी सफलतापूर्वक पूरा किया। मेडिकल टीम को कहीं भी असहजता या परेशानी के संकेत नहीं मिले।

इसके बाद अय्यर को चल रही विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेलने की हरी झंडी दे दी गई। माना जा रहा है कि वह 6 जनवरी को जयपुर में होने वाले छठे राउंड के मुकाबले में वापसी कर सकते, जहां मुंबई का सामना हिमाचल प्रदेश से होगा। खास बात यह है कि इस मैच के दौरान नेशनल सेलेक्टर भी मैदान पर मौजूद रहेंगे।

इधर, भारत की न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज़ के लिए टीम का चयन शनिवार को होना है। नियमों के मुताबिक फिटनेस के आधार पर अय्यर का चयन संभव है लेकिन यह भी माना जा रहा है कि चयनकर्ता अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सीधे उतारने से पहले उन्हें घरेलू सफेद गेंद के टूर्नामेंट में थोड़ा और देखना चाहेंगे।

श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ में ऋतुराज गायकवाड़ ने नंबर-4 पर बल्लेबाज़ी की थी और वहीं अपना पहला वनडे शतक भी जड़ा। वहीं विजय हजारे ट्रॉफी में देवदत्त पडिक्कल ने भी ज़ोरदार दावा पेश किया है। पडिक्कल ने 5 पारियों में 4 शतक ठोककर मिडिल ऑर्डर में अपनी दावेदारी मजबूत कर दी।

श्रेयस को यह चोट 25 अक्टूबर को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान लगी थी। एलेक्स केरी का कैच लेते समय वह पीछे की ओर दौड़े और तभी वो पेट के बल गिर गए थे। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां स्प्लीन लैकरेशन और अंदरूनी ब्लीडिंग की पुष्टि हुई थी।

अस्पताल से छुट्टी के समय बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने बताया था कि समय पर चोट की पहचान कर इलाज किया गया और अय्यर तेजी से रिकवरी कर रहे हैं। 28 नवंबर को आखिरी अपडेट में बताया गया था कि अय्यर ने रिहैब शुरू कर दिया है। अब उनकी वापसी भारतीय क्रिकेट के लिए एक बड़ी राहत मानी जा रही।

Tags:    

Similar News