Ind vs Aus Semi Final: 'लेडी सहवाग' की अचानक टीम इंडिया में एंट्री, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में कर सकती ओपनिंग!

Ind vs Aus Semi Final: शेफाली वर्मा को चोटिल प्रतिका रावल की जगह टीम इंडिया में शामिल किया गया। भारत का महिला विश्व कप सेमीफाइनल गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया से होगा।

Updated On 2025-10-28 11:45:00 IST

शेफाली वर्मा को चोटिल प्रतिका के स्थान पर भारतीय टीम में चुना गया है। 

Ind vs Aus Semi Final: भारतीय महिला क्रिकेट टीम को विश्व कप 2025 के सेमीफाइनल से पहले स्क्वॉड में बड़ा बदलाव करना पड़ा। शेफाली वर्मा को चोटिल प्रतिका रावल की जगह टीम में शामिल किया गया है। आईसीसी की इवेंट टेक्निकल कमेटी ने सोमवार को इस बदलाव को मंजूरी दी। भारत का सेमीफाइनल मुकाबला गुरुवार को नवी मुंबई में ऑस्ट्रेलिया से होगा।

प्रतिका रावल को बांग्लादेश के खिलाफ लीग मैच के दौरान दाएं टखने में चोट लगी थी, जब वह फील्डिंग करते हुए गिर गई थीं। इसके बाद वह बल्लेबाजी करने भी नहीं उतर सकीं। उनकी जगह अब अनुभवी शेफाली वर्मा की वापसी हुई है।

प्रतिका के स्थान पर शेफाली को मौका

21 साल की शेफाली वर्मा ने भारत के लिए अब तक 29 वनडे खेले हैं और 644 रन बनाए हैं। उन्होंने 4 अर्धशतक जड़े, जिसमें सर्वश्रेष्ठ स्कोर 71 नॉटआउट है। उन्होंने आखिरी बार अक्टूबर 2024 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद में वनडे खेला था।

सेलेक्शन कमेटी की पूर्व प्रमुख नीतू डेविड पहले ही कह चुकी थीं कि शेफाली टीम की योजना में शामिल हैं। उन्होंने कहा था कि शेफाली हमारे सिस्टम का अहम हिस्सा हैं। वह ऑस्ट्रेलिया में खेल रही हैं और लगातार अनुभव जुटा रही हैं। यही टीम इंडिया के लिए फायदेमंद साबित होगा।

जबरदस्त फॉर्म में हैं शेफाली

शेफाली ने हाल ही में वरिष्ठ महिला टी20 ट्रॉफी में हरियाणा के लिए शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 9 मैचों में 341 रन बनाए, जिसमें दो फिफ्टी और एक सेंचुरी शामिल है। उनका स्ट्राइक रेट 182 रहा। उनकी यह फॉर्म भारत के लिए सेमीफाइनल में बड़ा प्लस पॉइंट हो सकती है।

टीम इंडिया के पास रिजर्व खिलाड़ियों में तेजल हसनबीस, प्रेमा रावत, प्रिया मिश्रा और सयाली सतघारे जैसे विकल्प थे लेकिन चयनकर्ताओं ने अनुभव पर भरोसा जताया। शेफाली की वापसी से भारत को शुरुआती ओवर में तेज शुरुआत मिल सकती है।

स्मृति के साथ धमाकेदार जोड़ी

शेफाली की मौजूदगी से स्मृति मंधाना को अपनी पारी जमाने का मौका मिलेगा। रावल जहां स्थिरता लाती थीं। वहीं शेफाली शुरुआती ओवर में तेज रन बनाकर विपक्षी गेंदबाजों पर दबाव बना सकती। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी भारत को पावरप्ले में बड़ा स्कोर दिलाने में मदद कर सकती है।

टीम इंडिया को मिडिल ओवर्स में रन गति बढ़ाने में अक्सर दिक्कत होती है। ऐसे में अगर शेफाली तेज शुरुआत दिला सकीं, तो मिडिल ऑर्डर बिना दबाव के बल्लेबाजी कर सकेगा और बड़ा स्कोर बनाया जा सकेगा। भारत को अब सेमीफाइनल में अपने जोश और अनुभव का पूरा इस्तेमाल करना होगा और शेफाली का आक्रामक अंदाज इस मिशन की सबसे अहम कड़ी साबित हो सकता है।

Tags:    

Similar News