क्रिकेट में डर्टी पॉलिटिक्स: सरफराज का सरनेम 'खान'...क्या इसलिए नहीं मिली इंडिया-ए में जगह? कांग्रेस प्रवक्ता ने उठाए सवाल

Sarfaraz khan selection snub: सरफराज खान को इंडिया-ए टीम में जगह नहीं मिलने पर सियासत शुरू हो गई है।

Updated On 2025-10-22 13:47:00 IST

Sarfaraz khan selection snub: सरफराज खान के सेलेक्शन नहीं होने पर विवाद हो रहा। 

Sarfaraz khan selection snub: टीम इंडिया के बल्लेबाज सरफराज खान एक बार फिर चर्चा में हैं लेकिन इस बार वजह उनके बल्ले से ज्यादा उनकी टीम से गैरमौजूदगी है। कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर पर धार्मिक भेदभाव का आरोप लगाया है।

शमा मोहम्मद ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा,'क्या सरफराज खान को उनके नाम की वजह से टीम में नहीं चुना गया? #JustAsking। हमें पता है गौतम गंभीर इस मामले में कहां खड़े हैं।'


दरअसल, सरफराज को इंडिया-ए टीम में भी जगह नहीं दी गई है, जो अक्टूबर-नवंबर में दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ बेंगलुरु में खेलेगी। इससे पहले भी उन्हें इंग्लैंड दौरे और वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज से बाहर रखा गया था जबकि वे पिछले साल न्यूज़ीलैंड के खिलाफ शानदार 150 रन की पारी खेल चुके हैं।

सरफराज के सेलेक्शन नहीं होने पर सियासत

सरफराज ने अब तक 6 टेस्ट में करीब 40 की औसत से 371 रन बनाए हैं। इसके बावजूद लगातार चयन से बाहर रहना कई लोगों को खटक रहा है। कांग्रेस के बाद AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी और उनके प्रवक्ता वारिस पठान ने भी सवाल उठाया है। पठान ने कहा, 'जब कोई खिलाड़ी इतना शानदार प्रदर्शन कर रहा है, तो आखिर उसे क्यों नहीं चुना जा रहा? इसमें कुछ तो बात जरूर है।'

भाजपा-कांग्रेस आमने-सामने

वहीं, बीजेपी नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रज़ा ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, 'इस मामले को राजनीति से जोड़ना गलत है। मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज टीम इंडिया के अहम खिलाड़ी हैं। ऐसी बयानबाज़ी सिर्फ क्रिकेटर्स के भविष्य से खेलना है।'

बीसीसीआई चयन समिति के प्रमुख अजित अगरकर ने सरफराज के चयन न होने पर कहा कि उनकी फिटनेस और चोट को देखते हुए यह फैसला लिया गया। सरफराज को पिछले महीनों में क्वाड इंजरी रही, जिसके कारण वे दलीप और ईरानी ट्रॉफी नहीं खेल सके थे। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दौरों से पहले भी उनका चयन न होना और अब करुण नायर को मौका देना कई सवाल खड़े कर रहा है। अगरकर ने सफाई दी कि टीम को अनुभव की जरूरत थी, इसलिए करुण को चुना गया।

Tags:    

Similar News