lsg vs srh: 'ऐसा कप्तान कोई टीम नहीं चाहती...' ऋषभ पंत कप्तानी में कहां पड़ रहे कमजोर? आकाश चोपड़ा ने बताया
lsg vs srh: लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेऑफ की उम्मीदें अब कप्तान ऋषभ पंत के प्रदर्शन पर टिकी हैं। आकाश चोपड़ा ने कहा कि अगर पंत रन नहीं बनाएंगे तो LSG का आगे जाना नामुमकिन है।
ऋषभ पंत की कप्तानी को लेकर आकाश चोपड़ा ने बड़ी बात कही है।
lsg vs srh: आईपीएल 2025 अपने अंतिम पड़ाव पर है और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की प्लेऑफ की उम्मीदें आखिरी बचे 3 मैच पर हैं। अगर एक भी मुकाबला टीम हारी तो फिर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी। ऐसे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने साफ कहा है कि अगर टीम को टॉप-4 में जगह बनानी है तो कप्तान ऋषभ पंत को बल्ले और कप्तानी दोनों में दम दिखाना होगा।
ऋषभ पंत का इस सीजन अब तक का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। उन्होंने 11 मैचों में सिर्फ 128 रन बनाए हैं, वो भी 12.8 की औसत और 100 से कम के स्ट्राइक रेट से। यह उनके आईपीएल करियर का सबसे खराब सीजन बनता दिख रहा। 2016 में अपने डेब्यू सीजन में उन्होंने 198 रन बनाए थे, और अब उससे भी नीचे गिरने का खतरा है।
पंत की कप्तानी को लेकर भी सवाल उठे हैं। टीम की रणनीति, बदलाव और मैदान पर फैसलों को लेकर आलोचना हो रही। इस बीच 9 दिन के ब्रेक के बाद लीग फिर से शुरू हुई है और LSG का अगला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ है।
आकाश चोपड़ा ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा, 'ऋषभ पंत बल्लेबाज़ और ऋषभ पंत कप्तान- दोनों को अब पार्टी में आना होगा। ब्रेक मिला है, उम्मीद करते हैं चीजें सुधरेंगी, लेकिन अगर पंत रन नहीं बनाते हैं तो LSG का क्वालीफाई करना मुश्किल है।'
उन्होंने आगे कहा, 'LSG के टॉप-3 बल्लेबाज़ अच्छा कर रहे हैं लेकिन चौथे नंबर पर पंत से रन चाहिए। कप्तानी में भी उन्हें गेम को कंट्रोल करना होगा।'
टीम की मौजूदा हालत देखकर कहा जा सकता है कि यह 'करो या मरो' का वक्त है, और अब सबकी निगाहें ऋषभ पंत पर टिकी हैं। साथ ही, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज भी नजदीक है, ऐसे में पंत खुद भी चाहेंगे कि इस सीजन का अंत कुछ अच्छी पारियों के साथ करें।