IND vs ENG: बेन स्टोक्स पिच को लेकर लगातार अंपायर से कर रहे थे शिकायत, रवींद्र जडेजा ने कुछ यूं कर दी बोलती बंद

Ravindra Jadeja ben stokes fight: रवींद्र जडेजा और बेन स्टोक्स के बीच पिच के 'रफ' एरिया को लेकर मैदान पर बहस हुई। जडेजा ने सफाई दी कि उनका फोकस सिर्फ बैटिंग पर था और उन्होंने जानबूझकर कुछ नहीं किया।

Updated On 2025-07-04 14:55:00 IST

बेन स्टोक्स की एजबेस्टन टेस्ट के दूसरे दिन पिच को लेकर रवींद्र जडेजा से बहस हो गई थी। 

Ravindra Jadeja ben stokes fight: इंग्लैंड बनाम भारत के एजबेस्टन टेस्ट का दूसरा दिन मैदान से ज्यादा माइंड गेम्स के नाम रहा। भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के बीच तीखी बहस देखने को मिली। लेकिन जडेजा ने इसका जवाब शांत दिमाग और सधे हुए बल्ले से दिया।

दूसरे दिन, इंग्लिश खिलाड़ी चिढ़े हुए दिखे। क्रिस वोक्स ने अंपायर से शिकायत की कि जडेजा पिच के 'डेंजर एरिया' में जानबूझकर चल रहे हैं और निशान छोड़ रहे हैं। स्टोक्स ने जडेजा से कहा, 'देखो तुमने क्या कर दिया!'

जडेजा ने तुरंत पलटकर जवाब दिया, 'मैं इधर से ही आ रहा हूं। मुझे वहां बॉलिंग ही नहीं करनी है तो क्यों करूंगा? मेरा फोकस बैटिंग पर है।'

बाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस में जडेजा ने कहा, 'वो सोच रहे थे कि मैं अपने लिए पिच को रफ बना रहा हूं। जबकि सच्चाई ये है कि उनके तेज गेंदबाज़ ही पिच को ज्यादा खराब कर रहे थे। मैं बस रन लेते वक्त इधर-उधर भागा था। ये सिर्फ उनके दिमाग का खेल था।'

जडेजा का बल्ला बोला

जडेजा ने विवादों की परवाह किए बिना मैदान पर खुद को शांत रखा और कप्तान शुभमन गिल के साथ 203 रनों की दमदार साझेदारी की। जहां गिल अंग्रेज़ गेंदबाज़ों पर हावी थे, वहीं जडेजा ने छोर संभालते हुए शानदार बैलेंस बनाया।

जडेजा ने 137 गेंदों में 89 रन बनाए, लेकिन शतक से 11 रन पहले जोश टंग की एक तेज़ शॉर्ट बॉल पर विकेटकीपर को कैच थमा बैठे। बावजूद इसके, उनकी इस संयमित पारी ने भारत को मज़बूत स्थिति में पहुंचाया।

गिल की ऐतिहासिक पारी

शुभमन गिल ने इंग्लैंड की धरती पर किसी भी भारतीय कप्तान का सबसे बड़ा स्कोर बनाते हुए 269 रन बनाए और भारत को पहली पारी में 587 तक पहुंचाया। उनकी इस पारी ने इंग्लैंड के गेंदबाज़ों को पूरी तरह थका दिया।

अब आगे क्या?

अब गेंदबाज़ी में भारतीय टीम यही कोशिश करेगी कि जडेजा और अन्य स्पिनर उस रफ एरिया का बेहतर इस्तेमाल कर इंग्लैंड पर दबाव बनाएं, जिसकी वजह से इतनी बहस हुई।

Tags:    

Similar News