Pakistan Cricket: पाकिस्तान ने बीच टेस्ट में बदल दिया कप्तान, मोहम्मद रिजवान की छुट्टी, अब अफरीदी को कमान

Pakistan Cricket: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मोहम्मद रिज़वान को वनडे कप्तानी से हटाया। ये फैसला साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान ही लिया गया। अब तेज़ गेंदबाज़ शाहीन शाह अफरीदी नए वनडे कप्तान बने हैं।

Updated On 2025-10-21 10:46:00 IST

pakistan cricket team: मोहम्मद रिजवान को वनडे कप्तानी से हटा दिया गया है। 

Pakistan Cricket: पाकिस्तान क्रिकेट में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मोहम्मद रिज़वान को वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया और उनकी जगह तेज़ गेंदबाज़ शाहीन शाह अफरीदी को नया कप्तान नियुक्त किया।यह ऐलान रावलपिंडी टेस्ट के पहले दिन के खेल खत्म होने के तुरंत बाद किया गया है

खास बात यह है कि उस मैच में रिज़वान और अफरीदी दोनों खेल रहे। पीसीबी ने अपने आधिकारिक बयान में न तो रिज़वान का नाम लिया और न ही उनके हटाए जाने की कोई वजह बताई। बोर्ड के मुताबिक, यह फैसला इस्लामाबाद में हुई एक अहम बैठक में लिया गया, जिसमें चयन समिति और पाकिस्तान के व्हाइट-बॉल कोच माइक हेसन मौजूद थे।

हालांकि सूत्रों के मुताबिक, रिज़वान को हटाने का फैसला अचानक नहीं लिया गया। सप्ताहांत में ही पीसीबी ने एक बयान जारी किया था जिसमें उसने रिज़वान को वनडे कप्तान के रूप में जारी रखने की पुष्टि करने से इंकार किया था। तब से ही उनके भविष्य पर सवाल उठने लगे थे। PCB के करीबी सूत्रों का कहना है कि यह निर्णय केवल हेसन का नहीं था, बल्कि कई वरिष्ठ बोर्ड अधिकारियों ने भी इसमें सहमति जताई।

अब शाहीन अफरीदी के लिए यह कप्तानी का दूसरा कार्यकाल होगा। उन्होंने इससे पहले जनवरी 2024 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज़ में पाकिस्तान की कप्तानी की थी, लेकिन वह सीरीज़ पाकिस्तान 4-1 से हार गया था। इसके बाद PCB अध्यक्ष मोहसिन नक़वी ने शाहीन के कप्तान बने रहने पर कोई बयान नहीं दिया और कुछ ही दिनों बाद बाबर आज़म को फिर से कप्तान बना दिया गया था।

इस बार शाहीन अफरीदी को वनडे फॉर्मेट की कमान सौंपी गई है, और उम्मीद की जा रही है कि वह अपनी आक्रामक गेंदबाज़ी की तरह टीम को नई ऊर्जा देंगे।

रिज़वान की कप्तानी में पाकिस्तान का वनडे प्रदर्शन स्थिर तो रहा लेकिन टीम पिछले कुछ महीनों से बदलाव की राह पर है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड नए सिरे से टीम का भविष्य तय करने की दिशा में काम कर रहा, जिसमें युवा खिलाड़ियों और नई सोच को प्राथमिकता दी जा रही। अब सभी की नज़रें शाहीन अफरीदी पर होंगी कि वह इस नए मौके को कैसे भुनाते हैं क्या वो पाकिस्तान क्रिकेट को एक नई दिशा देंगे या यह प्रयोग भी पिछली बार की तरह अधूरा रह जाएगा।

Tags:    

Similar News