pat cummins: पैट कमिंस ने वनडे-टी20 क्रिकेट से की तौबा, बोले- बड़ा इम्तिहान है अब जिम में पसीना बहाऊंगा
pat cummins skip south Africa tour: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में नहीं खेलेंगे। कमिंस ने बताया कि वे अगले कुछ हफ्तों में बॉलिंग नहीं करेंगे, बल्कि जिम में अपनी फिटनेस पर काम करेंगे।
pat cummins rested: पैट कमिंस ने वनडे और टी20 क्रिकेट से ब्रेक ले लिया।
pat cummins skip south Africa tour: ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस अगले महीने साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली व्हाइट-बॉल सीरीज से हट गए। कमिंस अब अपनी फिटनेस पर काम करेंगे ताकि सर्दी में होने वाली एशेज सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार हो सकें। कमिंस ने जमैका के सबीना पार्क में मीडिया से बात करते हुए कहा,'अगले कुछ हफ्तों में मैं ज्यादा बॉलिंग नहीं करूंगा। लेकिन जिम में काफी मेहनत करूंगा ताकि शरीर के कुछ हिस्सों को दुरुस्त कर सकूं।'
कमिंस की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया तीन वनडे और तीन टी20 मुकाबले साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगा। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया हाल ही में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल साउथ अफ्रीका से हार चुका है।
कमिंस ने यह भी संकेत दिया कि वे अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों में वापसी कर सकते हैं। इसके अलावा वे भारत के खिलाफ 8 मैचों की घरेलू सीरीज और न्यू साउथ वेल्स के लिए एक शील्ड मुकाबला भी खेल सकते हैं।
कमिंस ने कहा, 'ये एक अच्छा ट्रेनिंग ब्लॉक होगा। 6 हफ्तों तक शरीर को तैयार करने का मौका मिलेगा। सफेद गेंद के कुछ मैच होंगे, न्यूजीलैंड, भारत और शायद एक शील्ड गेम भी खेलूं। इसके बाद घरेलू समर शुरू हो जाएगा।'
फिलहाल ऑस्ट्रेलिया वेस्टइंडीज दौरे पर है, जहां तीन 3 की सीरीज का आखिरी मुकाबला बचा है। हालांकि सीरीज पहले ही ऑस्ट्रेलिया जीत चुका है, लेकिन कमिंस ने कहा कि ये टेस्ट भी अहम है क्योंकि इससे कुछ प्लेइंग इलेवन स्लॉट्स को लेकर स्पष्टता मिलेगी।
उस्मान ख्वाजा, सैम कॉन्स्टास, और कैमरन ग्रीन की फॉर्म को लेकर सवाल हैं, ऐसे में ये टेस्ट मुकाबला चयनकर्ताओं को बेहतर आकलन का मौका देगा। कमिंस, मिचेल स्टार्क और ट्रैविस हेड को पहले ही वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से आराम दिया गया था। अब जोश हेज़लवुड भी बाहर हो गए हैं और उनकी जगह जेवियर बार्टलेट को टीम में शामिल किया गया है।
कमिंस की यह रणनीति साफ दिखाती है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम इस बार एशेज को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती।