IND vs SA: 'विराट-रोहित पर बात करने का मतलब नहीं...' बैटिंग कोच ने जीत के बाद क्यों कही ये बात?
IND vs SA: भारतीय बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने रांची वनडे में मिली जीत के बाद कहा कि रोहित और विराट कोहली के 2027 विश्व कप भविष्य पर बात करने का कोई मतलब नहीं।
बैटिंग कोच ने रोहित-विराट को लेकर बड़ी बात कही है।
India vs South Africa odi: भारत के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने कहा है कि 2027 वनडे वर्ल्ड कप को लेकर रोहित शर्मा और विराट कोहली की उपलब्धता पर अभी बात करने का कोई मतलब नहीं। उनके मुताबिक, दोनों खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं और टीम के लिए लगातार योगदान दे रहे, इसलिए उनकी भविष्य योजनाओं को लेकर बेवजह बहस करना सही नहीं।
रांची में खेले गए सीरीज ओपनर में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 17 रन से हराया। इस मैच में रोहित और कोहली दोनों ने क्लासिक बल्लेबाज़ी करते हुए पुराने दिन याद दिला दिए। रोहित शर्मा ने लगातार तीसरी फिफ्टी जड़ी जबकि कोहली ने 135 रन की धमाकेदार पारी खेलते हुए अपना 52वां वनडे शतक ठोका और घरेलू जमीन पर 25वां सेंचुरी बनाकर एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया।
इस पारी में सबसे खास रहा कोहली का एग्रेसिव अंदाज़। उन्होंने 7 छक्के जड़े और प्रोटियाज़ गेंदबाज़ों की लाइन-लेंथ पूरी तरह बिगाड़ दी। लेकिन इसके बावजूद कोटाक का मानना है कि भविष्य को लेकर अभी कोई निष्कर्ष निकालने की जरूरत नहीं है।
2 साल बाद विश्व कप अभी बात क्यों?: कोटक
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोटक ने कहा, 'मेरी राय में, ऐसी बातें करने की जरूरत ही नहीं है। दो साल बाद की चीजों पर अभी चर्चा करना बेकार है। हम अभी 2027 वर्ल्ड कप के बारे में सोच भी नहीं रहे। रोहित और विराट दोनों टीम के लिए बेहतरीन योगदान दे रहे हैं।'
उन्होंने आगे कहा कि किसी के भविष्य पर सवाल उठाने का कोई कारण नहीं दिखता। कोहली जिस तरह बल्लेबाज़ी कर रहे हैं,जिस फिटनेस लेवल पर हैं, उसमें कोई चिंता की बात नहीं है।
कोहली की वापसी की तारीफ
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगातार दो डक झेलने के बाद कोहली इस सीरीज में जबरदस्त वापसी कर चुके हैं। कोटक ने उनकी जिम्मेदार बैटिंग की तारीफ करते हुए कहा कि उनका फॉर्म भारत के लिए बड़ा पॉज़िटिव है। उन्होंने आगे कहा कि यह पारी शानदार थी। वह हर फॉर्मेट में बेहतरीन खिलाड़ी हैं। उन्होंने जिम्मेदारी ली और मैच की दिशा बदल दी। रोहित और कोहली जैसे अनुभवी खिलाड़ी टीम में हों, तो पूरा माहौल बदल जाता है।
कोटक ने यह भी बताया कि दोनों दिग्गजों की साझेदारी ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई और इससे युवा खिलाड़ियों के आत्मविश्वास पर भी बड़ा असर पड़ता है। फिलहाल टीम मैनेजमेंट का फोकस दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जीतने पर है और कोटाक के मुताबिक,2027 या उससे जुड़े सवालों पर चर्चा के लिए अभी बहुत वक्त है।