nicholas pooran: निकोलस पूरन को संन्यास के अगले ही दिन मिली बड़ी जिम्मेदारी, MI फ्रेंचाइजी ने बना दिया कप्तान

nicholas pooran mi captaincy: वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज़ निकोलस पूरन ने एक दिन पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। अब 29 साल के पूरन मेजर लीग क्रिकेट (MLC) में MI न्यूयॉर्क की कप्तानी करेंगे।

Updated On 2025-06-11 11:56:00 IST

nicholas pooran mi captaincy: निकोलस पूरन को MI फ्रेंचाइजी का कप्तान बनाया गया। 

nicholas pooran mi captaincy: वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज़ निकोलस पूरन ने एक दिन पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था। 29 साल के पूरन ने अपने संन्यास का ऐलान किया और ठीक अगले दिन यानी बुधवार को उन्हें मेजर लीग क्रिकेट (MLC) की टीम MI न्यूयॉर्क का नया कप्तान नियुक्त कर दिया गया।

पूरन ने वेस्टइंडीज के लिए 167 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले, जिनमें से 106 टी20 मैच हैं। यह किसी भी वेस्टइंडीज खिलाड़ी द्वारा खेले गए सबसे ज्यादा टी20I मैच हैं। इसके अलावा, उन्होंने टी20 में 2275 रन बनाए, जो वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे अधिक हैं।

पूरन ने टेस्ट क्रिकेट कभी नहीं खेला और उनका आखिरी वनडे जुलाई 2023 में था। उनका आखिरी टी20 मुकाबला दिसंबर 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ रहा। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ चल रही सीरीज से भी उन्होंने आराम के लिए नाम वापस ले लिया था, जिससे अटकलें तेज हो गई थीं।

आईपीएल 2025 में पूरन ने अच्छी बल्लेबाजी की थी

2024 और 2025 पूरन के लिए सपने जैसे साल रहे। 2024 में उन्होंने 170 छक्के लगाकर एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा सिक्स का रिकॉर्ड बनाया। वहीं IPL 2025 में 524 रन बनाए, वो भी 196.25 की स्ट्राइक रेट से। इस दौरान उन्होंने 5 हाफ सेंचुरी भी ठोकी।

अब अमेरिका की लीग में कमान

संन्यास के साथ ही पूरन ने अपने अगले सफर का एलान भी कर दिया। वे अब अमेरिका की लोकप्रिय लीग Major League Cricket (MLC) में MI न्यूयॉर्क की कप्तानी संभालेंगे। MI फ्रेंचाइज़ी का यह कदम बताता है कि पूरन की आक्रामक बल्लेबाज़ी और अनुभव अब उनकी टीम की बड़ी ताकत बनेगी। पूरन की यह नई पारी T20 लीग की दुनिया में उनकी मजबूत पकड़ को और मज़बूत करती है।

Tags:    

Similar News