No Ball: 4 क्रिकेटर, जिन्होंने करियर में नहीं फेंकी एक भी नो-बॉल; किसी भारतीय का नाम नहीं

Top Cricket Records: क्रिकेट में नो बॉल फेंकने पर बॉलिंग टीम पर पेनल्टी लगती है। जिसके चलते बैटिंग टीम को एक एक्स्ट्रा रन दिया जाता है।

By :  Desk
Updated On 2024-08-28 20:09:00 IST
Imran khan

मुंबई. क्रिकेट में रिकॉर्ड्स बनना बहुत बड़ी बात है, लेकिन कुछ रिकॉर्ड्स ऐसे हैं, जिन्हें जानकर हर किसी को हैरानी होती है। पाकिस्तान, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के कुछ दिग्गज गेंदबाज ऐसे भी रहे, जिन्होंने अपने करियर में एक भी नो-बॉल नहीं फेंकी। स्टोरी में जानते हैं उनके बारे में... 

1. डेनिस लिली, ऑस्ट्रेलिया 
ऑस्ट्रेलिया के डेनिस लिली ने 13 साल क्रिकेट खेला। करियर में उन्होंने 355 टेस्ट और 103 वनडे विकेट लिए। उन्होंने टेस्ट में 17017 और वनडे में 3577 गेंदें फेंकी, लेकिन इनमें एक भी नो-बॉल नहीं रही। 

2. इयन बॉथम, इंग्लैंड
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर इयन बॉथम ने भी लंबे समय तक क्रिकेट खेला। उनके नाम टेस्ट में 383 और वनडे में 145 विकेट रहे। दोनों फॉर्मेट में उन्होंने 27502 गेंदें फेंकी, लेकिन इनमें भी कोई नो-बॉल नहीं रही। 

3. इमरान खान, पाकिस्तान 
पाकिस्तान को 1992 का वनडे वर्ल्ड कप जिताने वाले इमरान खान पाकिस्तान के लिए 362 टेस्ट विकेट लिए। उनके नाम 182 वनडे विकेट भी रहे। टेस्ट में उन्होंने 19458 और वनडे में 7461 गेंदें फेंकी, लेकिन इनमें एक भी नो-बॉल नहीं रही। 

4. बॉब विलिस, इंग्लैंड 
इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज बॉब विलिस ने 90 टेस्ट में 325 विकेट और 64 वनडे में 80 विकेट लिए। उन्होंने दोनों फॉर्मेट मिलाकर 10158 गेंदें फेंकी, लेकिन इनमें एक भी नो-बॉल नहीं रही। 

Similar News