Yograj singh: 'रोहित को रोज 20 किमी दौड़ाऊंगा...' टीम इंडिया का हेड कोच बनाने पर बोले युवराज के पिता योगराज

Yograj on team india: पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने कहा कि अगर वह भारतीय टीम के कोच बने, तो टीम को अजेय बना सकते हैं।

Updated On 2025-03-27 17:02:00 IST
yograj singh on rohit sharma

Yograj on team india: पूर्व भारतीय क्रिकेटर योगराज सिंह ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में कहा कि अगर उन्हें भारतीय टीम का मुख्य कोच बनाया जाता है, तो वह टीम को अजेय बना सकते हैं। उन्होंने इस दौरान दो दिग्गज खिलाड़ियों, विराट कोहली और रोहित शर्मा, को समर्थन देने की जरूरत पर जोर दिया। योगराज की यह टिप्पणी पूर्व क्रिकेटर तरूवार कोहली के पॉडकास्ट 'फाइंड अ वे' में आई।

भारतीय क्रिकेट टीम हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में खराब प्रदर्शन को लेकर सवालों के घेरे में रही है। पिछले साल नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर 0-3 की अप्रत्याशित हार और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी गंवाने के बाद टेस्ट क्रिकेट में उनकी फॉर्म पर कई आलोचनाएं हुईं। हालांकि, रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने लगातार दूसरी ICC ट्रॉफी जीतकर सफेद गेंद क्रिकेट में अपना दबदबा कायम रखा, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनके प्रदर्शन पर अब भी सवाल उठ रहे हैं।

'अगर मैं कोच बना, तो टीम अजेय होगी'
योगराज सिंह ने वादा किया कि अगर उन्हें राष्ट्रीय टीम का कोच बनने का मौका मिलता है, तो वह उन्हीं खिलाड़ियों के साथ भारतीय टीम को अजेय बना देंगे। उन्होंने कहा कि कोहली और रोहित जैसे खिलाड़ियों को सुरक्षा और समर्थन देने की जरूरत है।

"अगर आप मुझे भारतीय टीम का कोच बना देते हैं, तो मैं इन्हीं खिलाड़ियों का उपयोग करके इस टीम को वर्षों तक अजेय बना दूंगा। कोई उनकी क्षमताओं को सामने लाने का काम करेगा या नहीं? लोग हमेशा उन्हें टीम से बाहर करने की बात करते हैं—रोहित को बाहर करो, कोहली को बाहर करो—लेकिन क्यों? वे एक कठिन दौर से गुजर रहे हैं, और मैं अपने खिलाड़ियों को बताना चाहता हूं कि मैं उनके साथ हूं। मैं उन्हें रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए कहूंगा या रोहित को 20 किमी दौड़ने को कहूंगा। कोई ऐसा करता है क्या? ये खिलाड़ी हीरे हैं, इन्हें बाहर नहीं फेंकना चाहिए। मैं उनके पिता की तरह रहूंगा। मैंने कभी युवराज और बाकी खिलाड़ियों में भेदभाव नहीं किया, न ही धोनी के साथ। लेकिन जो गलत है, वह गलत है," योगराज ने कहा।

कोहली और रोहित खेल सकते हैं इंडिया ए के लिए?
मंगलवार को PTI की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय टेस्ट टीम के कुछ वरिष्ठ खिलाड़ियों को इंग्लैंड दौरे से पहले लायंस के खिलाफ दो चार दिवसीय अभ्यास मैचों में इंडिया ए टीम के लिए खेलते हुए देखा जा सकता है। यह फैसला मुख्य रूप से उनके टेस्ट फॉर्म को सुधारने और आगामी विदेशी दौरे के लिए तैयार करने के मकसद से लिया गया है।

Similar News