Who is Avneet Kaur: कौन हैं अवनीत कौर? जिनकी फोटो लाइक करने पर विराट कोहली हुए ट्रोल, देनी पड़ गई सफाई

who is avneet kaur: विराट कोहली ने बॉलीवुड एक्ट्रेस अवनीत कौर के फैन पेज को 'गलती से' लाइक किया, जिस पर उन्हें सफाई देनी पड़ी। अवनीत का नाम पहले भी शुभमन गिल के साथ जुड़ चुका है, लेकिन खबरें हैं कि वह प्रोड्यूसर राघव शर्मा को डेट कर रही हैं।

Updated On 2025-05-03 10:51:00 IST
virat kohli avneet kaur

who is Avneet Kaur: इंस्टाग्राम पर एक फैन पेज को विराट कोहली का 'गलती से' किया गया लाइक सोशल मीडिया पर बवाल बन गया। यह फैन पेज किसी और का नहीं बल्कि टीवी और ओटीटी की पॉपुलर एक्ट्रेस अवनीत कौर का था। मामला इतना तूल पकड़ गया कि खुद विराट को सामने आकर सफाई देनी पड़ी।

विराट ने बिना किसी का नाम लिए अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, 'मैं यह साफ करना चाहता हूं कि अपने फीड को क्लियर करते वक्त शायद एल्गोरिद्म की वजह से इंटरैक्शन रजिस्टर्ड हो गया। इसका कोई इरादा नहीं था। कृपया बेवजह के कयास न लगाएं।'

virat kohli on avneet kaur

कौन हैं अवनीत कौर?
13 अक्टूबर 2001 को पंजाब के जालंधर में जन्मीं अवनीत कौर महज 8 साल की उम्र से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। उन्होंने 2010 में 'डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स' से करियर की शुरुआत की और 'डांस के सुपरस्टार्स' में भी हिस्सा लिया। टीवी पर उनकी एक्टिंग जर्नी 2012 में 'मेरी मां' से शुरू हुई। इसके बाद वो 'झलक दिखला जा', 'सावित्री एक प्रेम कहानी' और 'एक मुट्ठी आसमान' जैसे शोज़ में नज़र आईं।

2014 में उन्होंने यशराज फिल्म्स की 'मर्दानी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया। उसी साल उन्होंने 'हमारी सिस्टर दीदी' में काम किया। 2017 में उन्होंने स्टार प्लस के शो 'चंद्र नंदिनी' में राजकुमारी चारुमति का किरदार निभाया। लेकिन उन्हें असली पहचान मिली 2018 में, जब उन्होंने सब टीवी के शो 'अलादीन—नाम तो सुना होगा' में सुल्ताना यास्मीन का रोल निभाया।

ओटीटी और फिल्मों का सफर
अवनीत को हाल ही में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के साथ अमेज़न प्राइम वीडियो की फिल्म 'टिकू वेड्स शेरू' में देखा गया, जिसे कंगना रनौत ने प्रोड्यूस किया था। दिसंबर 2024 में वह एमएक्स प्लेयर की मर्डर मिस्ट्री 'पार्टी टिल आई डाई' में नज़र आईं। इसके अलावा उनकी एक फिल्म 'लव इन वियतनाम' भी आने वाली है, जिसकी अनाउंसमेंट 2024 के कान्स फिल्म फेस्टिवल में हुई थी।

शुभमन गिल से लिंकअप की चर्चा
इस साल अवनीत ने दुबई में भारत के एक चैंपियंस ट्रॉफी मैच की तस्वीरें शेयर कीं, जिसके बाद शुभमन गिल के साथ उनके रिलेशन की चर्चाएं तेज हो गईं। एक तस्वीर में उन्होंने शुभमन को बर्थडे विश भी किया था। हालांकि, फैंस का मानना है कि अवनीत असल में प्रोड्यूसर राघव शर्मा को डेट कर रही हैं।

सोशल मीडिया सेंसेशन
अवनीत कौर के इंस्टाग्राम पर 32 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। उन्होंने कई हिट म्यूज़िक वीडियोज़ में भी काम किया है जैसे- 'केसरियो रंग', 'पागला', 'किन्ने सालां बाद', 'एक्स कॉलिंग' और 'तेनू नी पता'।

Similar News