Ranji Trophy: रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल मुंबई टीम में शामिल, स्क्वॉड में एक और धाकड़ बैटर, जानें कौन करेगा कप्तानी?

Ranji Trophy: रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल को रणजी ट्रॉफी के अगले राउंड के मुकाबले के लिए मुंबई के स्क्वॉड में शामिल किया गया है।

Updated On 2025-01-20 17:49:00 IST
rohit sharma on test retirement

Ranji Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल को रणजी ट्रॉफी के लिए मुंबई के 17 सदस्यीय स्क्वॉड में शामिल किया गया है। मुंबई को 23 जनवरी से जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मैच खेलना है। सोमवार को मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने टीम का ऐलान किया। अजिंक्य रहाणे को कप्तान बनाया गया है। यानी रोहित और यशस्वी रहाणे की कप्तानी में खेलेंगे। 

रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के ऐलान के साथ ही ये पक्का किया था कि वो रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे। रोहित ऑस्ट्रेलिया में एक निराशाजनक सीरीज के बाद रणजीट्रॉफी में उतरेंगे। ऑस्ट्रेलिया में रोहित ने 5 टेस्ट पारियों में सिर्फ 31 रन बनाए थे। बीसीसीआई द्वारा खिलाड़ियों के लिए घरेलू टूर्नामेंट में भाग लेना अनिवार्य किए जाने के बाद भारतीय कप्तान ने बीते हफ्ते मुंबई टीम के साथ अभ्यास भी किया था। 

रोहित ने काफी लंबे वक्त से घरेलू रेड बॉल क्रिकेट नहीं खेलने को लेकर कहा था, 'पिछले 6-7 सालों में, मैं कम से कम यह तो बता सकता हूँ कि मेरे साथ क्या हुआ है, जब से मैंने नियमित रूप से टेस्ट क्रिकेट खेलना शुरू किया है, जो कि 2019 से है, आपके पास शायद ही कोई समय होता है।' रोहित ने कहा था कि राष्ट्रीय टीम के साथ व्यस्त कार्यक्रम के कारण क्रिकेटर घरेलू क्रिकेट नहीं खेल पाते हैं।

रोहित ने आगे कहा था, 'जब आप साल भर में इतना अधिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हैं, तो आपको तरोताजा होने, अपने दिमाग को सही करने और आने वाले सीज़न के लिए तैयार होने के लिए छुट्टी की आवश्यकता होती है। लेकिन हमने अब इस पर ध्यान दिया है और कोई भी इसे हल्के में नहीं लेता है या ऐसा कुछ नहीं करता है। यह सिर्फ इस बात पर आधारित है कि कोई व्यक्ति सीज़न में कैसा रहा है, उसे कितने आराम की जरूरत है।'

Mumbai Ranji Trophy Squad: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, आयुष म्हात्रे, श्रेयस अय्यर, सिद्धेश लाड, शिवम दुबे, हार्दिक तमोर (विकेट कीपर), आकाश आनंद (विकेट कीपर), तनुष कोटियन, शम्स मुलानी, हिमांशु सिंह, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी , सिल्वेस्टर डिसूजा, रॉयस्टन डायस, कर्ष कोठारी।

Similar News