Rohit Sharma: 'मैं बतौर कप्तान और बल्लेबाज बेस्ट...' क्लीन स्वीप के बाद रोहित शर्मा गुस्से में ये क्या बोल गए

Rohit Sharma statement: रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट गंवाने के बाद हार की वजहें गिनाईं। इस दौरान उन्होंने अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी को लेकर ऐसा कुछ कहा, जिसे लेकर काफी चर्चा हो रही।

Updated On 2024-11-04 08:22:00 IST
Rohit sharma statement

Rohit Sharma statement: भारतीय टेस्ट इतिहास में 3 नवंबर का दिन शायद ही कोई क्रिकेट फैन या टीम इंडिया भूलेगी। भारत को पहली बार घर में 3 टेस्ट की सीरीज में क्लीन स्वीप झेलना पड़ा। न्यूजीलैंड ने 3 दिन के भीतर ही मुंबई टेस्ट में टीम इंडिया को हरा दिया। साल 2000 के बाद भारत का घर में टेस्ट सीरीज में पहली बार पूरी तरह सफाया हुआ है। इस हार से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा काफी गुस्से में दिखे। उन्होंने किसी को नहीं बख्शा और आखिर में खुद को इस हार का सबसे बड़ा गुनहगार बताया।  

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद प्रजेंटेशन में कहा, "सीरीज हारना, टेस्ट मैच हारना कभी भी आसान नहीं होता है।  यह हार आसानी से पचाने वाली नहीं है। हम अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेल पाए। न्यूजीलैंड ने पूरी सीरीज में हमसे बेहतर क्रिकेट खेली। हमने बहुत सारी गलतियां की हैं। पहले दो टेस्ट में हमने पहली पारी में कम रन बनाए थे। इस मैच में हमने जरूर 30 रन की लीड ली और इसके बाद उन्हें जल्दी आउट किया। 147 रन के टारगेट को चेज किया जा सकता था।"

रोहित ने आगे कहा, "यह एक दुर्भाग्यपूर्ण सीरीज थी, जिसमें हमने कुछ ऐसी चीजें आजमाईं जो सफल नहीं हुईं। मैं कप्तान के रूप में टीम का नेतृत्व करने के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाया। एक यूनिट के रूप में हम सामूहिक रूप से अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। जब आप इस तरह के लक्ष्य का पीछा कर रहे होते हैं, तो आप बोर्ड पर रन लगाना चाहते हैं। यह मेरे दिमाग में था और ऐसा नहीं हुआ। मैं कुछ खास योजनाओं के साथ मैदान में उतरता हूं और इस सीरीज में वे योजनाएं सफल नहीं हो पाईं। हमने इन परिस्थितियों में अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेला और इसका नतीजा भुगत रहे हैं। पंत, गिल, वाशिंगटन ने दिखाया कि इस तरह के विकेट पर कैसे बल्लेबाजी करनी है। आपको सक्रिय रहना होगा, पिछले तीन-चार सालों से हम ऐसी पिचों पर खेल रहे हैं।"

Similar News