bcci naman awards: मेरी बीवी देख रही होगी...रोहित शर्मा ने महिला क्रिकेटर से ऐसा क्यों बोला?

bcci naman awards 2025: रोहित शर्मा की भूलने की आदत पर बीसीसीआई अवॉर्ड्स में महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने मजाक किया। इसका वीडियो वायरल हो रहा।

Updated On 2025-02-02 11:14:00 IST
rohit sharma naman awards

bcci awards: बीसीसीआई ने शनिवार को नमन अवॉर्ड्स का आयोजन किया था। इसमें सचिन तेंदुलकर, जसप्रीत बुमराह के अलावा कई और भारतीय क्रिकेटरों को सम्मानित किया गया था। टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा भी इस अवॉर्ड शो में शामिल हुए थे। इसके अलावा भारतीय महिला टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना भी इस अवॉर्ड सेरेमनी का हिस्सा बनीं थीं। मंधाना ने इस इवेंट के दौरान रोहित से एक सवाल पूछा जिसका जवाब देते हुए भारतीय कप्तान ने कुछ ऐसी बात कही, जिस पर क्रिकेट फैंस खूब मजे ले रहे।

स्मृति मंधाना ने रोहित शर्मा से उनकी भूलने की आदत तो लेकर सवाल पूछा था। उन्होंने रोहित से पूछा कि ऐसी कौनसी हॉबी है, जिसको लेकर साथी खिलाड़ी आपका मजाक उड़ाते हैं। इसका जवाब देते हुए रोहित ने कहा कि हॉबी जैसा तो कुछ नहीं है। लेकिन टीम के बाकी खिलाड़ी मेरी भूलने की आदत को लेकर बहुत चिढ़ाते हैं। 

रोहित ने कहा कि सब कहते हैं कि मैं पासपोर्ट या मोबाइल फोन भूल जाता हूं जबकि ऐसा नहीं है। यह झूठ है। ऐसा सालों पहले हुआ करता था। रोहित ने जैसे ही ये बात कही तभी टीम के बाकी युवा खिलाड़ी हंसने लगे। 

स्मृति मंधाना ने इसके बाद रोहित से पूछा कि वह सबसे बड़ी बात क्या भूल गए हैं। रोहित ने जवाब दिया,'मैं यह नहीं कह सकता, मुझे लगता है कि अगर यह लाइव आ रहा, तो मेरी पत्नी देख रही होगी और मैं यह नहीं बता सकता। मैं इसे अपने तक ही सीमित रखूंगा।' इस पर दर्शकों में हंसी फूट पड़ी। 

Naman Awards में बीसीसीआई ने कई भारतीय  खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इसमें सचिन तेंदुलकर को 'सीके नायडू लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड' जबकि जसप्रीत बुमराह को 'पॉली उमरीगर अवॉर्ड' दिया गया।

Similar News