SL vs NZ T20I: 13 चौके...4 छक्के, कुसल परेरा के रिकॉर्डतोड़ शतक से श्रीलंका जीता, सीरीज न्यूजीलैंड की मुठ्ठी में

Sri lanka vs New Zealand 3rd T20I Highlights: कुसल परेरा के रिकॉर्डतोड़ शतक की मदद से श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को तीसरे टी20 में 7 रन से हराया। लेकिन, सीरीज न्यूजीलैंड ने 2-1 से जीती।

Updated On 2025-01-02 16:01:00 IST
sri lanka vs new zealand 3rd t20i highlights

Sri lanka vs New Zealand 3rd T20I Highlights: कुसल परेरा के 46 गेंद में 101 रन की पारी की बदौलत श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को तीसरे और आखिरी टी20 में 7 रन से हरा दिया। हालांकि, सीरीज न्यूजीलैंड ने 2-1 से अपने नाम की। श्रीलंका ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 218 रन बनाए थे। जवाब में न्यूजीलैंड टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 211 रन बना सकी। वैसे, न्यूजीलैंड ने शुरुआती दो टी20 जीतकर सीरीज पहले ही मुठ्ठी में कर ली थी। 

कुसल परेरा की पारी में 4 छक्के और 13 चौके शामिल थे, जो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में किसी श्रीलंकाई द्वारा बनाया गया सबसे तेज शतक है। परेरा को दो जीवनदान मिले, 15 और 60 के स्कोर पर उनका कैच छूटा, लेकिन 19वें ओवर में डेरिल मिचेल की गेंद पर रचिन रवींद्र ने उनका कैच लपका। परेरा की पारी में अविष्का फर्नांडो (17) के साथ 41 रनों की साझेदारी और असलांका के साथ शतकीय साझेदारी शामिल थी। असलांका ने 24 गेंद पर पांच छक्के और एक चौका लगाकर 46 रनों की तेज पारी खेली।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया में पड़ गई फूट? गंभीर से खिलाड़ी असुरक्षित, चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कोच की छुट्टी...

श्रीलंका ने टी20 सीरीज में पहली बार बल्लेबाजी की और पहले 3 ओवर में 24 रन बनाए। मिचेल हे द्वारा शानदार कैच के कारण पथुम निसांका 14 रन पर आउट हो गए। इसके बाद कुसल मेंडिस 42 रन के स्कोर पर आउट हो गए। फिर अविष्का फर्नांडो (17) पवेलियन लौटे। हालांकि, इसके बाद कुसल परेरा और चरिथ असालंका के बीच शतकीय साझेदारी हुई और श्रीलंका ने 200 प्लस रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। 

कौन हैं ब्यू वेबस्टर? डेब्यू से पहले कर चुके गैरी सोबर्स की बराबरी, अब सिडनी में पहला इंटरनेशनल मैच खेलेंगे

न्यूजीलैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 15 ओवर तक 11 रन प्रति ओवर की आवश्यक रन रेट बनाए रखी, जिसका श्रेय काफी हद तक रचिन रविंद्र के 39 गेंदों पर 69 रन की पारी को जाता है। टिम रॉबिन्सन ने 21 गेंदों पर 37 रन जोड़े और डेरिल मिचेल ने 17 गेंदों पर 35 रन बनाए, जिसमें असलांका द्वारा फेंके गए अंतिम ओवर में चार छक्के शामिल थे। असलांका ने अपने पहले तीन ओवरों में 25 रन देकर 3 विकेट लिए थे। लेकिन, अपने आखिरी ओवर में लगातार 4 छक्कों के कारण उनका औसत बिगड़ गया और आखिर में असलांका ने 4 ओवर में 50 रन दे दिए।

दोनों टीमों के बीच अब तीन मैच की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इसका पहला मैच वेलिंग्टन में इस रविवार को होगा। 

Similar News